शिक्षकों ने वेतन विसंगति व पुरानी पेंशन के लिए जोरदार हल्ला बोला
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय पदाधिकारी कमल किशोर रावत, सूर्यकान्त सिन्हा,जिला पदाधिकारी नोहर साहू, चिरस लकड़ा, नागेश जायसवाल,शंकर चौधरी राजेन्द्र यादव,ने बताया कि शिक्षक एल बी संवर्ग के मांग पर लगातार शासन व शिक्षा विभाग को ध्यानाकृष्ट कराया गया किन्तु मांग का निराकरण नही किया गया, जिससे एल बी संवर्ग के शिक्षको ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर दिनांक 18 जुलाई 2023 को रायपुर में मांगो के निराकरण के लिए रैली निकालकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, सचिव स्कूल शिक्षा, वित्त व सामान्य प्रशासन तथा डीपीआई के नाम ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया। हजारों शिक्षकों ने हाथ मे मांगो का तख्ती व पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ आक्रोश ब्यक्त किया। उद्बोधन में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया, जनघोषणा पत्र का वादा याद दिलाया।
हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश भर से पहुचे एल बी संवर्ग के शिक्षकों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। हड़ताल से प्रदेश भर के शालाओं में अध्यापन बंद हो गया, सभी एल बी संवर्ग के शिक्षक हड़ताल में शामिल थे।
पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करे एवं कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पुरानी पेंशन प्रदान किया जावे।” का मांग पत्र सौपा गया है। ज्ञापन सौंपने के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, शालेय शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष विकास राजपूत, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि उक्त मांग का निराकरण नही होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2023 से शाला बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन व रैली को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन , शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ ,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।