https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवक की हत्या कर फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई कुम्हारी थाना क्षेत्र मामूली बात पर युवक प्रवीण को पेट्रोल पंप पर दौड़ाते हुए चाकू से वारकर उसकी हत्या कर देने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 1 जनवरी की रात को हुई इस घटना में पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित 7 आरोपियों को पकड़ा है वहीं 1 फरार आरोपी की तलाश में टीम लगी हुई है। कुम्हारी पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवम पाल उर्फ बिट्टू पाल (18 वर्ष) पिता मोहर सिंह पाल निवासी कुम्हारी, रजत सोनी (20 वर्ष) पिता कमलेश सोनी निवासी महतारी चौक वैशाली नगर, युवराज साहू उर्फ गोलू (19 वर्ष) पिता योगेश्वर साहू निवासी रामनगर स्कूल के पास, राहुल साहू (18 वर्ष) पिता लक्ष्मण साहू रामनगर कुम्हारी, आरोपियों को भगाने में सहायता करने वाले आरोपी युगल निर्मलकर (18 (वर्ष) पिता केजू राम निर्मलकर महतारी चौक वैशाली नगर को पकड़ लिया है कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि 1 जनवरी को बी फार्मेसी की पढ़ाई करने वाला शंकर नगर चरोदा निवासी राजा यादव, मोहन, खिलेश सिंह, जे विनय और प्रवीण अपनी बाइक, स्कूटी से देवबलोदा से रात 8.30 बजे दशमेश ढाबा कुम्हारी के लिए निकले थे। वहां पहुंचकर खाना खाने के बाद जब वह घर जाने के लिए निकले तो देखा स्कूटी में पेट्रोल नहीं था। सभी लोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचे। रात लगभग 12.20 बजे तीन मोटरसाइकिल होंडा शाइन, ब्लू स्कूटी और स्प्लेंडर में चार-पांच आरोपी वहां पहुंचे और खिलेश सिंह से गाली गलौज करने लगे। इसके बाद खिलेश, मोहन और विनय के साथ आरोपियों ने मारपीट प्रवीण यादव को चाकू लेकर दौड़ाया। थोड़ी दूर जाकर आरोपी ने प्रवीण यादव के पेट में दो तीन बार चाकू से वार किया और सभी आरोपी वहां से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल ले जाकर भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान प्रवीण ने दम तोड़ दिया था घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई था
केस सुलझाने में समन्वय और तकनीक आई काम
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना के बाद से ही छावनी अनुभाग के थानों के पेट्रोलिंग के अलावा मोहन नगर, पद्मनाभपुर, दुर्ग कोतवाली, पुलगांव, सुपेला, वैशाली नगर, स्मृति नगर के पेट्रोलिंग अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दबिश दे रहे थे। क्राइम से भी 10 लोगों की टीम समन्वय के साथ पूरे जिले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को खंगाल रही थी। सीडीआर और लोकेशन के अलावा आईटीएमएस की हिस्ट्री इमेज एनहैंसमेंट पद्धति का इस्तेमाल करते हुए जिले से 10 संभावित संदेही बाइक के नंबर निकाले गए और उनके घर जाकर बाइक चेक किया गया। कुम्हारी थाने की टीम और क्राइम टीम के अलावा आईटीएमएस के पंकज राय, तकनीकी विशेषज्ञ संतोष पुरी आईटीएमएस खंगाले। आरटीओ के टीआई ठाकुर और चंद्रशेखर भी पूरी रात बाइक नंबर का डिटेल देते रहे जिससे 10 संदेही बाइक की चेकिंग संभव हो सकी। कुम्हारी थाना टीआई सुधांशु बघेल, क्राइम की टीम, वैशाली नगर टीआई और उनकी पेट्रोलिंग, पुरानी भिलाई से कृष्णा और हरीश, खुर्सीपार से हर्ष, छावनी से दीपक, जामुल से अमित और सैमुअल, वैशाली नगर से कुरैशी और सीएसपी ऑफिस से राजेंद्र, विवेक और रत्नेश ने आरोपियों को दबोचने में विशेष योगदान दिया

Related Articles

Back to top button