https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अवैध कब्जाधारी को नहीं हटाने पर ग्रामीण 12 को करेंगे चक्काजाम

डोंगरगढ़ । क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में अवैध कब्जा से संबंधित मामला आया है जिसमें बापूटोला (चिचोला)के निवासी सुनील देवार द्वारा अवैध कब्जा करके रखा है और वहां प्रतिदिन बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर गांव का माहौल खराब कर रहा है। जिसे हटवाने के लिए हीरापुर के ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत मक्काटोला शासन -प्रशासन का डेढ़ महिना से चक्कर लगा रहे हैं। ग्राम पंचायत के प्रधान हेमलाल वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने डेढ़ माह पहले एसडीएम साहब को आवेदन दिया था जिसके बाद एसडीएम साहब ने कहा कि पहले आप लोग उन्हें जगह ख़ाली करने के लिए तीन नोटिस जारी कीजिए उसके बाद भी जगह ख़ाली नहीं किया जाता तो एक तारिख तय करके हमें आवेदन देना फिर पुलिस प्रशासन और तहसीलदार आप लोगों को सहयोग करने आएंगे। ग्राम पंचायत से नोटिस जारी किया गया उसके बाद भी ख़ाली नहीं करने पर 18 मई को जगह ख़ाली करने का नोटिस सुनील देवार को दिया और एसडीएम साहब एवं तहसीलदार सर को दिया गया, 18 मई को तहसीलदार, पुलिस प्रशासन पहुंचे जहां तहसीलदार भूपेंद्र नेताम ने उनको 10 दिन का समय जगह ख़ाली करने के लिए और दिया। उसी समय सुनील देवार ने हीरापुर में बाहर के व्यक्तियों को इक_ा करके गांव वालों को गाली गलौज किया। फिर भी गांव वालों ने कुछ भी नहीं कहा। 10 दिन बीत जाने के बाद भी जब जगह ख़ाली नहीं किया गया तो 29 मई को तहसीलदार भुपेंद्र नेताम और डोंगरगढ़ थाना प्रभारी गांव में आए और गांव वालों को कहा कि मुझे और 10 दिन का वक्त दीजिए उसके अंतर्गत मैं अवैध कब्जाधारी को यहां से हटा दुंगा। हेमलाल वर्मा ने कहा कि वह व्यक्ति जिसके पास ग्राम हीरापुर का कोई प्रमाण नहीं है उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड सभी दस्तावेज बापूटोला (चिचोला) का है उनको हटाने पुरा गांव और पंचायत लगा हुआ है सभी काम कानूनी दायरे में अधिकारीयों के आदेश पर ही कर रहे हैं फिर भी उन्हें किसके कहने पर संरक्षण दिया जा रहा है। गांव वाले चंदा करके तीन बार क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहु के पास चले गए, तीन चार बार एसडीएम एवं तहसीलदार के पास चला गया उसके बाद भी कुछ नहीं होना यह दर्शाता है कि शासन प्रशासन के लिए गांव और गांव के जनता से कोई मतलब नहीं है इसलिए आज पुरे गांव की महिलाएं एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपा है कि दिए हुए समय 10 जून तक उनका अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो 12 जून को डोंगरगढ़ चिचोला मार्ग हीरापुर चौंक के पास सुबह 10 बजे से पुरा गांव घर में ताला लगाकर चक्काजाम करेंगे आंदोलन करेंगे और यह चक्काजाम तब तक जारी रहेगा जब तक यह अवैध कब्जाधारी को यहां से हटाया नहीं जाता। यह सुनील देवार क्षेत्र के 10 गांव में बंदर रखवारी का काम करता है जिसका महिना का आवक लगभग 80 हजार रुपए है और अपने साथ 10-20 युवाओं का एक टीम रखता है जो सभी घुमकर हीरापुर में आकर रहता है जिससे महिलाएं तालाब में नहाने नहीं जा पाती, सड़क से महिलाओं के गुजारने पर उनके द्वारा सीटी मारा जाता है। यह सभी बातों को गांव वालें उच्च अधिकारियों एवं विधायक दलेश्वर साहु को बता चुके हैं लेकिन कोई कुछ करने को राजी नहीं है यह सब जानकार प्रशासन भी उन्हें बार बार समय देकर गांव वालों को गुमराह कर रहें हैं। हेमलाल वर्मा ने कहा कि एक तरफ पुरा गांव के 110 परिवार और 500 लोग हैं दुसरी तरफ दुसरे गांव के एक परिवार और 04 लोग हैं फिर भी उन्हें सरंक्षण देना समझ से परे है। गांव वालों ने जो प्रशासन ने कहा वो किए अब गांव वालें थक चुके हैं अब आंदोलन चक्काजाम के सिवाय कोई रास्ता हमारे पास नहीं बचा है।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से प्रधान हेमलाल वर्मा, पंचगण प्रेमबती वर्मा, हेमिन वर्मा, कांतीबाई वर्मा, अरूण वर्मा और जगदीश वर्मा, प्रभुराम वर्मा, दिलीप वर्मा, रामकुमार वर्मा, ओमीन वर्मा, दिनेश वर्मा, जोसिंग वर्मा, प्रताप वर्मा, ईश्वर वर्मा, भगवानी वर्मा, सुदामा वर्मा, गोकुल वर्मा, रामा वर्मा, गौरीबाई, चंद्रकली बाई, अनसुईया वर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button