https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रीपा के कार्यों को देखने तुलिका पहुँची जारम और मोखपाल

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ सरकार की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना से गांवों में ग्रामीणों को रोजगार व स्व-रोजगार मिलने लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा योजना से लाभान्वित ग्रामीणों से मिलने व उनके कार्य को समझने ग्राम पंचायत मेंडोण्ली पहुँची। इस केंद्र में 18 डिग्री तापमान में रखकर मशरूम की खेती व अत्याधुनिक पोल्ट्री फार्म के द्वारा मुर्गी पालन किया जा रहा है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में कार्यरत ग्रामीणों से तुलिका ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि गांवों को उत्पादन का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। ग्रामीणजन रीपा के माध्यम से अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बदलाव के लिए पूरे मनोयोग जुट गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत मोखपाल में संचालित रीपा के कार्यों को भी जिपं अध्यक्ष ने देखा। इस केंद्र में ग्रामीण प्लाई एश ब्रिक्स व पेपर ब्लॉक का कार्य कर रहे हैं। भुपेश सरकार की तारीफ करते हुए हुए तुलिका ने कहा कि गौठानों में रीपा के माध्यम से आयमूलक गतिविधियों के संचालन के लिए शासन द्वारा आधारभूत संरचनाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों को स्व-रोजगार की गतिविधियों के संचालन में मदद मिली है।

Related Articles

Back to top button