https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गुम मोबाइल मिलने से मालिकों के चेहरे पर मुस्कान

सुकमा । जिला सुकमा में सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्ग दर्शन एवं श्री किरण चव्हाण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, के निर्देशन तथा श्री परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा, श्री रजत नाग उप पुलिस अधीक्षक, श्री संजय सिंह उप पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्रीमति पारूल खंडेलवाल उप पुलिस अधीक्षक सुकमा के पर्यवेक्षण में जिला सुकमा के विभिन्न थाना में गुम व चोरी हुए मोबाईल बरामदगी हेतु सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। उक्त टीम द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, बिहार, उडिसा, आन्ध्र प्रदेश एवं जिलें के अंदरूनी क्षेत्रों से गुम व चोरी हुए मोबाईल नंबर / आईएमईआई नबरों को ट्रेस करते हुये मोबाईल सेट कुल 65 नग ( अनुमानित कीमती लगभग 10,00000 दस लाख रूपये ) बरामद की गयी है। बरामद किये गये मोबाईलों को आज दिनांक 19.05.2023 को संबंधित मोबाईल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं अन्य अधिकारियों के हाथों से मोबाईलों को वापस किया गया। जिससे मोबाईल धारकों के चेहरे में मुस्कान आयी तथा गुम हुए मोबाईल पाकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इससे पूर्व भी जिला स्तर पर गुम हुए 55 मोबाईल उनके मालिकों को लौटाया जा चूका है। उक्त कार्यवाही में जिला सुकमा के सायबर सेल प्रभारी उनि. संजय यादव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बहादुर, महिला आरक्षक मीना गावड़े, योगिता निषाद, आरक्षक नेमपाल दिवाकर, लीलाराम पटेल, विजय वंजाम का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button