डबल इंजन की सरकार व सांसद की मेहनत से बस्तर का हो रहा है कायाकल्प: जी.श्रीनिवास

रावघाट-जगदलपुर । नई रेल लाईन की स्वीकृति मिलने पर भाजपा नेता जी. श्रीनिवास रेड्डी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बस्तर सांसद महेश कश्यप का आभार जताया रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाईन ( 140 कि मी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इस परियोजना में भारत सरकार 3513.11 करोड़ रु खर्च करेगी जिसका वहन केंद्रीय सरकार करेगींकेंद्र सरकार से मिली इस स्वीकृति बीजापुर जिले के भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रतिनिधि जी. श्रीनिवास रेड्डी ने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी और बस्तर सांसद महेश कश्यप जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि राजघाट रेल परियोजना का विस्तार करते हुए उसे बस्तर जगदलपुर से जोड़ा जाए इससे बस्तर में विकास के नए द्वार खुलेंगे। अपने प्रेस विज्ञप्ति में जी. श्रीनिवास रेड्डी ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने राजघाट से जगदलपुर रेल लाइन विस्तार की मंजूरी देकर बस्तर वासियों को एक बड़ी सौग़ात दी है।