https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अगले बरस फिर जल्दी आना कहकर विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया

गरियाबंद । गणपति बप्पा मोरयाज्. मंगलमूर्ति मोरयाज् कुछ ऐसे ही उद्घोष से सुबह से ही गरियाबंद की सड़कें गूंजती रही। इसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे। हर तरफ़ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी।गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण भगवान गणेश की जय जयकारा करते नजर आए नजर आये। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।गणेश चतुर्थी पर सिन्हा परिवार की बुजुर्ग महिला धरमीन बाई सिन्हा बुद्धि देवी सिन्हा लक्ष्मी सिन्हा रेणुका सिन्हा भारती सिन्हा एवं लीना वंदना ने अपने निवास पर विराजमान गणपति जीं की आरती कर गणपति बप्पा को विशेष मंत्रों के साथ उनके द्वारा विदाई दी गई। पुराना मंगल बजार स्थित सिन्हा निवास में सिन्हा परिवार द्वारा गणपति स्थापना का यह 51वाँ वर्ष पूरा किया गया, 51वर्ष पहले उनके बुजुर्गों ने जो परंपरा शुरू हुई थी उस परंपरा को आज भी सिन्हा परिवार द्वारा निभाया जा रहा है परिवार के बुजर्ग़ो से ले कर बच्चे पूरे 11 दिन गणपति स्थापना को त्योहार की तरह मनाते है पूरे घर को दूधिया एव रनिंग लाइट से सजाते है प्रतिदिन मोदक का प्रसाद वितरण किया जाता है बड़े धूमधाम से परिवार सहित आसपस के लोग गणपति जी की आरती करते है।साथ ही 11 वे दिन शोभायात्रानिकाला जाता है उसी कड़ी में आज शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ पुराना मंगल बाज़ार से मेंन रोड से तिरंगा चौक होते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य को लेकर छिन्द तलाब के घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया। अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए छिन्द तलाब के तट पहुंचे।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे।वही नगर पालिका की पूरी टीम आज सुबह से ही छिन्द तलाब में गणपति विसर्जन करने में लोगों की सहयाता करते नजऱ आए नपा अध्यक्ष मेमन ने। बतलाया पालिका की टीम के द्वारा तलाब में सभी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए पूरी टीम लगी हुई है अभी तक हमारे द्वारा 12 मूर्तियो का विसर्जन किया जा चुका है और भी मूर्तियाँ आना अभी बाक़ी है साथ ही हमारे द्वारा सफ़ाई को ले कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पूजा एवं हवन में उपयोग किए गए समग्री को तलाब में ना अर्पण कर नदी में अर्पित किया जाएगा जिससे तलाब में अन्य दिनो की तरह आम लोगों के उपयोग में काम आ सके पालिका टीम के ये रहे उपस्थित रहे अश्वनी वर्मा भूपेन्द्र कश्यप एवं अन्य कर्मचरी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button