https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कवर्धा जनपद अध्यक्ष इंद्राणी ने हरीतिमा टीम को पर्यावरण वाहन की सौगात दी

कवर्धा । नगर में हरियाली के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था हरीतिमा टीम को इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी द्वारा हरीतिमा इलेक्टिक वाहन की सौगात दी है। पौधरोपण कार्यक्रम में इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशीअध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा आज नगर में हरियाली दिखाई दे रही है वह हरीतिमा के कार्यों का परिणाम है। पर्यावरण हमारे जीवन का मूल आधार है। यह हमें सास लेने के लिए हवा, पीने के लिए जल, खाने के लिए भोजन एवं रहने के लिए भूमि प्रदान करता है। जब पेड़ की नीचे छांव में हम किसी राहगीर को आराम करते देखते है तो दिल को एक अलग ही सुकून मिलता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *दिनेश चंद्रवंशी* ने कहा धरती पर रहने वाले सभी व्यक्ति द्वारा उठाए गए छोटे कदमों के माध्यम से हम बहुत ही आसान तरीके से पर्यावरण को सुरक्षित कर सकते हैं शहर में हरियाली लाने, पौधों की रक्षा और सुरक्षा का कार्य अगर किसी ने किया है तो वह हरीतिमा टीम है। जिसका कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।पर्यावरण के क्षेत्र मैं किया गया कार्य हमारे भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य निर्माण के लिए काफी कारगर साबित होगी। इस अवसर पर इलेक्ट्रिक वाहन का विधिवत शुभारंभ टीम के सदस्यों को चाबी सौपकर किया गया। *जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू* ने कहा पौधा लगाना एक पुण्य का कार्य है पर्यावरण जीवित जीवों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह पारिस्थितिक संतुलन एवं पृथ्वी पर जीवन को बचाये रखता हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में इंद्राणी,दिनेश चंद्रवंशी ने टीम का सहयोग प्रदान कर एक नई मिशाल पेश की है। ऐसे नेक एवम पूण्य कार्य के मदद के लिए हम सब कृत संकल्पित है। सदस्य राकेश दोशी एवं पन्ना चंद्रवंशी ने इलेक्ट्रिक वाहन के महत्व को बताते हुए कहा यह हरीतिमा वाहन काफी मददगार साबित होगी। वाहन के माध्यम से कम समय मे और ज्यादा काम कर सकते है। समान को ढोने के लिए सुविधा मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहन स्वच्छ हवा एवं हृदय रोगों को जोखिम को कम करते हैं तथा प्रदूषण रहित है इसका उपयोग टीम के द्वारा आवश्यक सामग्री रेत, गिट्टी, सीमेंट,औजार पौधा के रखने में उपयोग आएगी। कार्यक्रम का सफल संचालन राजकुमार वर्मा एवं आभार प्रदर्शन टीम के संस्थापक सदस्य अजय लुनिया ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा रघुराज परिहार, टोप चंद्रवंशी, रामप्रसाद चंद्रवंशी, राम सिंह ठाकुर ,प्रताप चंद्रवंशी एवं बड़ी संख्या में टीम के सदस्यगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button