https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्रीरामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ में शामिल हुए जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवं

शी
कवर्धा । विधानसभा के ग्राम कोलेगांव में समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ में दर्शन लाभ लेने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नींलु चंद्रवंशी पहुंचे ।
आयोजक ग्रामवासी द्वारा जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष नींल चंद्रवंशी द्वारा यज्ञ भगवान की परिक्रमा लगाकर प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात मानस मंच से कथा के सातवे दिवस प्रवचन कर्ता पूज्या दीदी शिरोमणि शास्त्री का श्रीफल और पुष्प गुच्छ से स्वागत कर व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। एवम दीदी शिरोमणि शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की अमृतमयि कथा का श्रवणपान किया। जिला अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभु श्रीरामजी का नाम उदार है, जो अत्यन्त पवित्र है, वेद-पुराणों का सार है, मंगल (कल्याण) करने वाला और अमंगल को हरने वाला है, जिसे पार्वती जी सहित भगवान शिवजी सदा जपा करते हैं। आप लोग भी भगवान श्री राम जी के चरित्र का संगीतमय कथा ९दिवस का सम्पन्न कर रहे निश्चित रूप से आपके गांव मे शुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होगी, गांव के साथ साथ पूरे क्षेत्र में सुखमय और शुद्धता का वातावरण बनेगा इसका लाभ समस्त ग्रामवासी सहित पूरे क्षेत्र वासी को होगा। इस आयोजन में मुझे भी आकर यज्ञ दर्शन कर कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिला और श्री राम जी की कृपा से एक जगह एक स्थान में सबका दर्शन करने का मौका आप लोगो के सौजन्य से मिला इससे मेरा जीवन धन्य हो गया।श्री रामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ कार्यक्रम में दर्शन कर कथा श्रवण करने जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के साथ , ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर जी,पवन शर्मा जी,नकुल चौहान जी, गुरुनंद गोस्वामी जी, टीकम शर्मा,गोपाल चंद्रवंशी,दिनेश पांडेय, प्रशांत शर्मा,राजेश चंद्रवंशी,लाला चंद्रवंशी ,सुशैन चंद्रवंशी,लखन सिंघरौल,सुभम साहू,ध्रुव सिंह,मंगल रजक सहित समिति के सभी सदस्य गण , आसपास के ग्रामवासी एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button