https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवासों को पूर्ण कराने के लिए हितग्राहियों को किया जा रहा प्रोत्साहित

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने हेतु घर- घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में प्रोत्साहन दल का गठन किया गया है।जिले के प्रत्येक पंचायत में प्रोत्साहन दल एवं जिले से निरीक्षण दल की टीम द्वारा आवास हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दल में बिहान की सक्रिय महिला, रोजगार सहायक, आवास मित्र, ग्राम संगठन सहायिका शामिल है।स्वीकृत आवास को पूर्ण कराने के उद्देश्य से आवास बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में हितग्राहियों से जानकारी ली जा रही है। सेंट्रिंग प्लेट की समस्या के कारण रुके हुए आवास में महिला समूहों द्वारा सेंट्रिंग प्लेट त्वरित क्रय कर हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।अब तक 218 महिला समूहों द्वारा सेंट्रिंग प्लेट आवासों में सप्लाई किया जा रहा है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के द्वारा प्रत्येक आवास में प्रति दिन प्रोत्साहन दल के माध्यम से आवास हितग्राही से मिलकर उन्हें अपने आवास को पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।जिले से निरीक्षण दल द्वारा प्रोत्साहन दल के कार्यों को जमीनी स्तर में क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button