https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जनपद क्रमांक दस में बबीता चंद्रवंशी का धुंआधार जनसंपर्क

कवर्धा । जनपद क्रमांक दस में सारंगपुरकला , लोहझरी , भरेली, खऱहट्टा, गडईकला , कारेसरा में जनसंपर्क के दौरान बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी बबीता चंद्रवंशी ने कहा की बुजुर्गों , माताओं और दीदी का आशीर्वाद मिल रहा है और किसान भाइयों ओर बहनों का समर्थन मिल रहा है । बबीता चंद्रवंशी जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों , माताओं , दीदी और बहनों का पांव छूकर आशीर्वाद लेती हुई दिखी ।गांवों में हॉस्पिटल , शिक्षा , अच्छी सड़क निर्माण ओर सर्वांगीण विकास पर फोकस रखूंगी । शासन की योजनाओं का लाभ सभी परिवार तक पहुंचे जिस पर हमेशा ध्यान दूंगी । युवाओं को रोजगार मिले जिसके लिए विशेष ध्यान दूंगी ।

Related Articles

Back to top button