https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा की डबल इंजन सरकार होने से बढ़ गई सबकी जिम्मेदारी:रूपकुमारी

महासमुन्द । 17 जून को महासमुन्द लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती रूपकुंमारी चौधरीं जी का प्रथम नगर आगमन पर भाजपा के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं और नागरिको द्वारा हर्षोल्लास से सांसद का अंबेडकर चौक ओव्हरब्रिज में स्वागत अभिनन्दन किया गया । महासमुन्द आगमन के पूर्व ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम बेमचा में स्वागत पश्चात माँ शारदा मन्दिर में सांसद श्रीमती रूपकुंमारी चौधरीं ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया । ओव्हर ब्रिज के पास स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा,पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा,कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा,जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर विधानसभा संयोजक चन्द्रहास चन्द्राकर सह संयोजक संदीप दीवान मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंघ पाली सहित भाजपा एवम मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ,नागरिक गणों ने सांसद का भव्य आतिशबाजी बाजेगाजे के साथ पुष्पवर्षा कर आत्मीय अभिनन्दन किया । भाजपा के कार्यकर्ताओ ने मंच पर सांसद रूपकुंमारी जी को फलो से तौलकर मिष्ठान वितरण भी किया । स्वागत पश्चात सांसद रूपकुंमारी चौधरीं जी स्थानीय भाजपा पदाधिकारीयो के साथ रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग पर लोगो का अभिवादन और आभार करते हुए जिला भाजपा कार्यालय पहुंची 7 शहर के मुख्य मार्गो पर जगह जगह कार्यकर्ताओ एवम विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित सांसद का आत्मीय स्वागत किया 7 जिला भाजपा कार्यालय में स्वागत आभार उदबोधन के दौरान सांसद रूपकुंमारी चौधरीं ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा किये गए भव्य स्वागत अभीनन्दन से मैं अभिभूत हु और आप सभी के साथ शहर की जनता धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि सबने मिलकर जो अपार जनसमर्थन भाजपा के प्रत्यासी के रूप में मुझे दिया वो सराहनीय है । सांसद रूपकुंमारी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के प्रदेश सरकार के कुशासन का अंत कर आप सभी ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाया और अभी केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाने में भाजपा की विजय में आप सभी की महती भूमिका रही है । केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने से हम सभी से लोगो की अपेक्षाएं बढ़ गयी है ,हम सबकी जिम्मेदारी जन आकांक्षाओं को पुरा करने के लिए बढ़ गयी है । सांसद ने पूरे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में जिलाध्यक्ष के रूप में सन्गठन के कार्यो को लेकर जिस प्रकार सभी का सामंजस्य बना रहा एकजुटता से हम सभी ने मिलकर कार्य किया वो आगे भी जनसेवा के लिए निरंतर जारी रहेगा ।विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि पूरे लोकसभा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी पर अपने विश्वास की मुहर लगाया है भाजपा को जिताया है । विशेष रूप से महासमुन्द विधानसभा की जनता का विधायक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने सर्वाधिक लीड दिलाने में टीम वर्क बनाकर कार्य किया है ये सफलता उसी की परिणीति है । शहर वासियों ने अपना भरपूर जनसमर्थन प्रदान कर उत्साहवर्धक परिणाम दिया है । पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ,पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर,डॉ विमल चोपड़ा, इंद्रजीत सिंह गोल्डी एतराम साहू ने अपने संबोधन में केंद्र में लगातार 3 री बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने और नवनिर्वाचित सांसद रूपकुंमारी चौधरीं जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने में भाजपा के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ और मतदाताओं का जो सहयोग और परिश्रम रहा है वो अतुलनीय और उल्लेखनीय है । वक्ताओं ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य दोनो चुनावो में पूर्ण विजय का था जिसे हमने हर बूथ पर विजय के संकल्प के साथ पुरा किया है । आने वाला समय फिर से स्थानीय चुनावो का है जिसमे हमे फिर से एकजुट होकर पूर्ण विजय का संकल्प लेना है । भाजपा जिलाध्यक्ष संजय शर्मा,विधानसभा संयोजक चन्द्रहास चन्द्राकर,सह संयोजकछ्व संदीप दीवान ,मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंघ पाली ने अध्यक्षीय उद्बोधन, सहित वक्ताओं ने भी कहा कि जिस प्रकार राज्य में कांग्रेसी सरकारक सत्ता परिवर्तन हुआ केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी वो सिद्ध करती है कि जनादेश भाजपा के पक्ष में इसलिए है कि देश,प्रदेश वासियो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अटूट विश्वास है उनकी दी हुई गारन्टी पर जनता जनार्दन को भरोसा है कि भाजपा जो कहती है वही करती है और देश प्रदेश का सम्पूर्ण विकास,बिना किसी भय, भ्रष्ट्राचार के भाजपा की सरकार में ही सम्भव है । भाजपा के सभी वक्ताओं और पदाधिकारियों ने महासमुन्द जिला सहित लोकसभा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए महासमुन्द लोकसभा से प्रथम महिला सांसद श्रीमती रूपकुंमारी चौधरीं जी को विजयी होने पर शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिला भाजपा कार्यलय में हुए आभार सभा कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, एवम आभार मण्डल महामंत्री प्रकाश शर्मा ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा पदाधिकारी माधव टंकसाले,निरंजना शर्मा, रमेश साहू सुधा साहू, प्रभा साहू,मीना वर्मा, पार्वती साहू,पवन पटेल,लाल विजय सिंह सीता डॉन्डेकर ,राकेश श्रीवास्तव सुरेखा कंवर हनीश बग्गा शंकर चंद्राकर,सुनीता देवांगनश्याम साकरकर धरम पटेल ,लक्ष्मीकांत तिवारी नामदेव साहू, विष्णु चंद्राकर उत्तरा प्रहरे,गणेश चौहान महेंद्र जैन देवी चंद राठी ,बादल सिंघ मक्कड़,मनीषशर्मा,हेमलता यादव, मुन्ना देवार, अनिता जी रावटे, माधवी सिका,मंगेश टांकसले राहुल चंद्राकर,कमला बरिहा,उत्तरा प्रहरे, जार्ज रावटे सर,राजेश्वरी तिवारी, नारेन्द्र गिरीराहुल चन्द्राकर ,देवेंद्र चन्द्राकर मुन्ना साहू ,पवन साहू,सुनीता देवांगन गोपाल वर्मा,महेंद्र सिंका हिमांशु चंद्राकर,राकेश पटवा, ऋषभ बाफना चंदशेखर बेलदार,जग्गू छुरा, नईम खान,नागेंद्र नसिने, भाऊ राम साहू, गणेश नायक,अमन वर्मा दिनेश रूपरेला ,शुभ्रा शर्मा जतीन रूपरेला आकाश पांडे अभिषेक पांडे – शुभ्रा शर्मा,राजेश्वरी तिवारी सुनीता साहू सारिका यादव, मधु यादव , अलका पुंज भगवती करकसे हेमकांति देवांगन,प्रीति सोनी-,गोपी कन्नौजे-,-अग्रज शर्मा,अमन वर्मा,अमित साहू,खिलावन यादव, माखन पटेल, फगुआ पटेल उषा पाल- अर्चना चंद्राकर चित्रलेखा साहू दुर्गा चंद्राकर, पुष्पा साहू पलाश यादव मकसूद खान -गुड्डा सिन्हा, रमेश पटवा सोनाधर सोनवानी, अनुज पांडेय,रिखीराम ध्रुव,रविन्द्र जैन, सुरेश साहू, कुशल साहू ,घना साहू, पांडुरंग मदनकार, रेखा देवार, जितेंद्र साहू, चंद्रिका चौबे मधुसूदन सोनी,भुनेश्वर साहू,विनोद रात्रे,-सहित भाजपा एवम मोर्चा प्रकोष्ठ और शक्ति केंद्र ,बूथ समिति के सदस्य,जनप्रतिनिधिगण और सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button