https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकुल केन्द्र बिजली में संकुल प्राचार्य ने ली शिक्षकों की बैठक

राजिम । संकुल केन्द्र बिजली में शिक्षकों की आवश्यक बैठक संकुल प्राचार्य द्वारा ली गई।इस बैठक में संकुल केन्द्र बिजली के अंतर्गत बारुला,नवाडीह बिजली,मड़वाडीह,खुडिय़ाडीह,खुटेरी स्कूल के संस्था प्रमुख व शिक्षक उपस्थित थे।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू ने बताया कि संकुल केन्द्र के अंतर्गत सभी शालाओं में शाला खुलने से पूर्व कक्ष,बरामदा कार्यालय एवं परिसर की साफ सफाई अनिवार्य रूप से कराते हुए शाला विकास समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर लेवे.।सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं को पुस्तक,गणवेश वितरण कर उनकी जानकारी पंजी में संधारित करते हुए उसे पोर्टल में अपडेट करें. सभी छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिये ताकि कोई भी छात्र छात्राएं छात्रावृत्ति से वंचित न हों.सभी शिक्षक शाला अवधि तक उपस्थित रहे एवं शिक्षक पाठ्यक्रम का निर्माण कर प्रतिदिन शिक्षक दैनंदिनी लिखते हुए संस्था प्रमुख से जाँच कार्य अवश्य ही करावें। साथ साथ उच्च कार्यालय द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी नियत समयावधि में उपलब्ध कराएं। किसी भी स्थिति में जर्जर भवन में छात्र छात्राओं को न बिठाएं। उन्होंने आगे कहा कि सभी संस्था प्रमुख शाला परिसर,शौचालय, मूत्रालय एवं मध्यान्ह भोजन कक्ष की साफ सफाई कराने की बात कही।शाला प्रवेशोत्सव के दिन सभी स्कूलों में कम से कम पांच पौधे लगावे. वहीं प्राथमिक शालाओं में एफ एल एन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना तैयार कर लेवें. पठन पाठन व लेखन कौशल के विकास हेतु शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जावे.माह में कम से कम एक बार न्यौता भोजन का आयोजन के लिए पालक एवं जनप्रतिनिधि को प्रेरित करें.बच्चों को मध्यान्ह भोजन के तहत गुणवत्ता पूर्ण भोजन परोसा जावे।साथ साथ मिड डे मिल ऐप में एंट्री जरुर करें.यू डाइस प्रपत्र पहले आफलाइन भरकर उनका अवलोकन करने के पश्चात ऑनलाइन भरे. इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पूरन लाल साहू,प्राचार्य बी एल ध्रुव,संकुल समन्वयक भुवन यदु,प्रधानपाठक गुलाबचंद साहू, लता ध्रुव,विद्या बोरझा,रंजना ढीढी, शिक्षक नंदकुमार यादव,मन्नू ध्रुव,लक्ष्मीनारायण सेन, ऋषि वल्लभ सेन, नेहा भेंसले, बिरेन्द्र यदु सहित संकुल केन्द्र बिजली के शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button