https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रामलीला मैदान श्रद्धालुओं की भीड़ के जय श्रीराम के नारों से गूंजा

भिलाई । श्रीराम जन्मोत्सव समित द्वारा आयोजित श्री रामनवमी के 39वें वर्ष के आयोजन में बुधवार को इस्पात नगरी में चारों दिशाओं से हजारों की संख्या में भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारों के साथ राम भक्त श्री रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचे। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने जन सहयोग से बने महाप्रसाद को ग्रहण किया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक झांकियों का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरुण साव उप मुख्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सांसद विजय बघेल एवं डॉ. हिमांशु द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार ने सभा को संबोधित किया। वहीं मुख्य वक्ता बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया। प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस्पात नगरी को राममय बनाने में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस वर्ष यह अवसर आज एक नई खुशियां लेकर आया है जहां पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश और दुनिया में ये श्रीरामनवमी का अवसर अद्भुत अवसर लेकर आया है जब 500 साल के बाद अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र अपने धाम में विराजे हैं और हम सभी उनका जन्मोत्सव मना रहे हैं। समिति के संरक्षक, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विगत 4 दशकों से भव्य आयोजन हो रहा है। समिति के कार्यकर्ता जिन्होंने घर-घर जाकर के एक मु_ी धान प्रभु श्री राम के नाम अभियान के तहत 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहण किया वे सभी साधुवाद के पात्र है। यह श्रीरामनवमी का 39वां वर्ष हम सबके लिए महत्वपूर्ण है जब 500 वर्षों बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और आज सूर्य की किरणों से उनका सूर्य तिलक हुआ है। पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 1986 से शुरू हुई इस यात्रा में अब 4 दशकों की यात्रा में अब वरिष्ठजनों के साथ-साथ नई पीढ़ी भी जुड़ रही है। इस रामनवमी के कार्यक्रम में ऐसे रामभक्त और सब लोगों का जो सहयोग मिला है, उन सबका भी हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी का यही सहयोग और प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था इस आयोजन को प्रतिवर्ष एक नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सार्थक सिद्ध हो रहा है। एक ध्वज से शुरू हुई इस यात्रा में आज सैकड़ों मठ-मंदिरों से ध्वज वाहक शोभायात्रा के शोभा बढ़ा रहें हैं। यह आयोजन भिलाई की एकता का वह मानक है जो भारतवर्ष में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी श्री पाटेश्वर धाम ने विशाल धर्मसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर पूछते हैं भगवा झंडा लेकर चलने से क्या होता है? जय श्रीराम का गगनभेदी नारा लगाने से क्या होता है? इसके दो परिणाम होते हैं जिसे आज सारा विश्व देख रहा है। जहां जहां भगवा लहराता है, वहां वहां रामराज आता है और जहां जहां जय श्रीराम होता है, वहां वहां विधर्मियों का नाश होता है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि भिलाई के प्रत्येक घर को राममय किये प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय और श्रीराम जन्मोत्सव समिति साधुवाद के पात्र हैं। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि श्रीरामनवमी उत्सव के आयोजन का यह वर्ष, विगत 39 वर्षों की समिति की यात्रा से कुछ अलग है। क्योंकि आज जब हम रामनवमी मना रहे हैं तो 496 साल के बाद हमारे अनेक पीढिय़ों के लम्बा संघर्ष, त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद हमारे राम लला के भव्य और देवी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में हुआ। स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन मनीष पाण्डेय ने दिया और संचालन श्रीमति ज्योति धारकर ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी, जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, श्रीमति तुलसी साहू, डॉ. सलीम राज, श्रीमती निर्मला यादव सहित समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मदन सेन, पार्षद श्यामसुंदर राव, जीत हेमचंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button