https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले के पाठ इलाको में पड़ रही कड़ाके की ठंड

पत्थलगांव । दिसंबर महिने के शुरूवाती दिनो में जिला में शीत लहर से ठंड पूरे शबाब पर था,दिसंबर महिने के मध्य दिनों में जिले में कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गयी है। जिला के अलग-अलग क्षेत्र मे ठंड का पारा 2 से 3 डिग्री तक पहुंच जाता है। उसके अलावा सुबह के दौरान बर्फ की चादर बिछी भी दिख रही है। उत्तर से चल रही ठंडी हवा ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से, खासकर सरगुजा संभाग से लगे जंगलों-पहाड़ों को कोहरे में डुबो दिया है,जशपुर जिले के सन्ना और पंडरापाठ में रविवार-सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक पहुंच गया,वहां पहाड़ों में सुबह ओस की बूंदें जमने की खबरें आने लगी हैं,सिर्फ उत्तर छत्तीसगढ़ ही नहीं, मध्य का मैदानी इलाका भी तेज ठंड की चपेट में है। जशपुर के पहाड़ों से लगे खेतों में सुबह कोहरे के साथ जमी ओस की हल्की सफेदी दिख रही थी,वही सन्ना, सोनक्यारी, मनोरा, आस्ता और सोगड़ा में पहाड़ों से लगे खेतों में रविवार को सुबह खेतों में पहली बार ओस के साथ थोड़ी सफेदी नजर आई,वहां के लोगों ने बताया कि ठंड के दिनो मे ऐसा नजारा अक्सर देखने को मिल रहा है। पत्थलगांव क्षेत्र के कुछ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी ठंड कडाके की पड रही है,जहा खेतो मे हल्की ओस जमी देखी जा रही है। रविवार की सुबह कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। नगर के बाहरी इलाकों में हल्की धुंध का नजारा भी देखा गया,ना सिर्फ सुबह के वक्त बल्कि दोपहर में भी लोगों को ठंड का एहसास हुआ,लोग दिन में भी मोटे गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे है,इधर उत्तर से लगातार हवाएं चल रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनो मे क्षेत्र मे भी कडाके की ठंड पडेगी। वर्तमान मे रात के दौरान शहर का तापमान 10 से 12 डिग्री के आसपास देखा जा रहा है।।
जनवरी में रहेगी कड़ाके की ठंड-:मौसम विज्ञानियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में दिसंबर के अंत और जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंड पड़ती थी,लेकिन चार-पांच साल से ट्रेंड थोड़ा बदला है। जनवरी के अंतिम और फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ज्यादा ठंड पड़ रही है। जानकारो का कहना है कि जनवरी मे कडाके की ठंड पड सकती है,उसी समय पहाड़ी इलाकों से ओस जमने की सूचनाएं आती थीं,मौसम विज्ञानिको के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।।

Related Articles

Back to top button