https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पार्टी का आदेश हुआ है इसलिए महासमुंद लोकसभा से चुनाव लड़ रहा हूं: ताम्रध्वज साहू

राजिम । शहर के पथर्रा रोड स्थित साहू छात्रावास भवन में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी का आदेश हुआ है इसलिए महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे विश्वास है महासमुंद की जनता भारी मतों से जीताएगी। मैं पूरे मन से 5 साल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा करूंगा। सवाल ही नहीं उठता की भाजपा 400 सीटें पार कर लेगी। यह कोई दिल्लगी नहीं है। भारतवर्ष में आजादी के बाद एक बार पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में ऐसा हुआ था उसके बाद से किसी ने भी 400 पार नहीं किया है। मोदी जी दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं तीसरी बार मुश्किल है हम छत्तीसगढ़ के पूरे 11 लोकसभा सीट जीतेंगे तो वहीं उनके कार्यक्रम अधिकांश कुर्सियां खाली थी कुर्सी खाली होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कुर्सी ज्यादा लगा दिए थे इस कारण खाली दिख रहे हैं जबकि कुछ दिनों पहले कांग्रेस के नेता हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ स्थानीय विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए बहुत बड़े नुकसान है।

Related Articles

Back to top button