https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एकल अभियान द्वारा खेलकूद का आयोजन

दंतेवाड़ा । संभाग छत्तीसगढ़, भाग दण्डकारण्य अंचल स्तरीय अभ्युद्ध क्लब के तत्वाधान में खिलेगा भारत को लक्ष्य मानकर खेलकूद का एक दिवसीय आयोजन अंचल बैलाडि़ला के मटेनार ग्राम के पटेलपारा में आयोजित किया गया। कबडडी, दौड 100-200 एवं 400 मीटर, उंची कूद, लंबी कुद खेलों का आयोजन हुआ जिसमें बारसूर, रोंजे, जावंगा, बडेतुमनार, मेटापाल, तुमकपाल, बालुद, भांसी, बचेली एवं बडेगुडरा संच के करीब 250 विजेता खिलाड़ी छात्र अंचल स्तरीय खेलकूद में भाग लेने मटेनार पहुंचे थे।
अंचल स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम 1 दिसंबर 2023 को मटेनार में मुख्य अतिथि सुरेश नाग, एवं सहदेव मंडावी, मनिराम, राकेश नाग, रामू नेताम की गरिमामयी उपस्थित में सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश नाग में खिलाड़ी बच्चों में उत्साह भरते हुए कहा कि खेलकुद भी जीवन में उतना ही आवश्यक है जितना कि पढ़ाई। इसलिए सभी छात्रों को रूचि अनुसार किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए। श्री नाग ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक मजबूती आती है शरीर बलवान होता है, साथ ही स्फूर्ति भी आती है। मस्तिष्क भी तेज गति से काम करता है। मुख्य अतिथि श्री नाग ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी लोग नेशनल स्तर पर भी विजयी होकर लौटेंगे मेरा आर्शीवाद आप सभी के साथ है। खेलकूद क्रम में सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान रहे बालुद निवासी रिंकु भास्कर, 100 मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान पर रही बालुद निवासी कु0 संतोषी यादव, 200 मीटर दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे निवासी बडेतुमनार के मंगल नेताम, वहीं 200 मीटर बालिका दौड़ में विजेता रही ग्राम रोंजे की कु0 मुन्नी कवासी। 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान पर रहे बालुद निवासी बालक विजय सेठिया। 400 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही रोंजे की कु0 भारती अलामी। उंची कुद बालिका में प्रथम स्थान पर रही कु0 देवती भास्कर बालु़द। उंची कुद बालक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे छात्र सूरज नेताम ग्राम रोंजे। लंबी कूद में प्रथम स्थान पर बालक चंद्रू भास्कर निवासी ग्राम बालुद। लंबी कूद प्रथम स्थान बालिका वर्ग में जितेश्वरी अलामी ग्राम रोंजे रही। कबडडी प्रतियोगिता बालक वर्ग में बालुद व बारसूर के मध्य खेला गया जिसमें विजेता बारसूर की टीम रही। कबडडी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में बालुद एवं रोंजे के मध्य खेला गया जिसमें बालुद की टीम विजय रही। ज्ञात हो कि संच स्तर के विजेता खिलाडियों को अंचल स्तर पर खिलया गया जिसमें विजेता रहे खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजनांदगांव भेजा जाएग्रा जहां ये खिलाड़ी अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे और वहां जितने वाले खिलाड़ी को नेशनश स्तर पर खेलने के लिए नागपुर भेजा जाएगा। मटेनार में आयोजित अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में अंचल समिति बैलाडिला के सचिव अतुल चौधरी, ग्राम स्वराज योजना प्रभारी, विमल दीक्षित एवं सदस्य अजय साहू समेत भाग के ग्रामोत्थान योजना प्रमुख ललित साहू, अंचल अभियान प्रमुख अनिल नाग, कुसूम नाग एवं खिलाडिया़ें के कोच अमिर गावडे, रमेश भास्कर, राकेश गावडे एवं संच के सभी सेवाव्रती उपस्थित रहे।
———————————————————————

Related Articles

Back to top button