https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग स्थानीय दमकल का नहीं मिला लाभ

पत्थलगांव/कुनकुरी । एक भीषण आगजनी की घटना ने इलेक्ट्रानिक दुकान में रखे करोड़ों रूपये के सामान को खाक मे बदल दिया। पूर्व की भांति इस बार भी आगजनी की घटना होने पर स्थानीय दमकल का कोई लाभ नही मिल पाया। घटना कुनकुरी की है। जहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरारीलाल अग्रवाल की इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर की दुकान मे शनिवार की देर रात शार्ट सर्किट होने से भयंकर आग लग गयी। एक सप्ताह पूर्व ही कुनकुरी नगर पंचायत को आधुनिक दमकल भेंठ की गयी थी,जिसका स्थानीय विधायक ने जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था,परंतु इसे जिले का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि संसाधन होने के बाद भी उन्हे संचालित करने वाले कुशल लोगों की आज भी क्षेत्र में कमी है। कुनकुरी में इस बड़ी आगजनी की घटना ने क्षेत्र के व्यवसायियों में चिंता के साथ क्रोध भी उत्पन्न कर दिया है। दरअसल यह कोई पहली घटना नही है जब आगजनी होने पर स्थानीय दमकल का कभी लाभ नही मिलता। दो वर्ष पूर्व कुनकुरी मे ही एक फर्नीचर दुकान में भयंकर आग लगी थी,उस दौरान जान-मान का भी नुकसान हुआ था,उसके बाद पत्थलगांव में दो बड़ी आगजनी की घटना हो चुकी है,परंतु हमेशा आग बुझाने के लिए दूसरे जिले से दमकल की सहायता लेनी पड रही है। कुनकुरी के व्यवसायी मुरारीलाल की दुकान में लगी भीषण आग से लगभग तीन करोड़ रूपये से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया,इस घटना से परिवार को बेहद सदमा लगा है। देर रात लगभग 9 बजे इलेक्ट्रानिक दुकान मे आग की लपटे उठते देखी गयी थी,जिसके बाद वहा काफी लोग इकटठा हो गये थे,नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण देखते ही देखते सडक के दोनो ओर वाहनो की लंबी कतार लग गयी थी,जिसे संभालने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। समय के साथ-साथ आग की लपटे भीषण होते जा रही थी,देखते ही देखते आग अगल-बगल फैलनी शुरू हो गयी,तब तक आधुनिक दमकल को संचालित करने वाले ऑपरेटर की तालाश की जा रही थी। कुनकुरी को दमकल तो मिला पर संचालित करने वाला ऑपरेटर नही मिल पाया,यही कारण है कि सुबह तक स्थानीय दमकल की सेवा आग बुझाने में कोई खास असर नही दिखा पायी।

Related Articles

Back to top button