https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रेत माफिया पर विधायक रोहित साहू ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

राजिम । विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर विधायक रोहित साहू ने अंकुश लगाने के निर्देश गुरुवार को कलेक्टर को दिए हैं।विधायक ने प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी अवैध रेत उत्खनन नही होना चाहिये वहीं रेत उत्खनन में जो गुंडा गर्दी चल रही हैं,उस पर अंकुश लगे साथ ही इस मामले में कठोर कार्यवाही के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।उन्होंने जिले के खनिज अधिकारी को दो टूक कहा कि किसी भी हाल में चैन माउंटिंग से रेत का अवैध उत्खनन का कार्य बर्दास्त नहीं किया जाएगा क्योंकि कुछ लोग मेरी एवं सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है,तत्काल छापा मारकर कार्यवाही करें हिलाहवाला करने की स्थिति में रेत माफिया व जिम्मेदार खनिज अधिकारी के खिलाफ राज्य सरकार से कार्यवाही तथा स्न ढ्ढ क्र तक दर्ज कराई जाएगी।इसके अलावा क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा एवं जुआ सट्टे पर भी कठोर कार्यवाही करने निर्देश प्रशासन को दिए हैं।विधायक श्री साहू ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामो में अवैध शराब जुए सट्टा का कारोबार फलफूल रहा है जिसमे अनेक आपराधिक तत्व के लोग शामिल है।शांत प्रिय क्षेत्र को कुछ लोगो के द्वारा अशांति फैलाया जा रहा है,वह कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।ऐसे मामले में भी प्रशासन कार्यवाही करें।लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं मुहिम चलाकर कठोर कार्यवाही होने से इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

Related Articles

Back to top button