https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अव्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ नपा का दो दिवसीय छत्तीगढिय़ा ओलंपिक खेल

गरियाबंद । छत्तीगसढ़ शासन द्वारा स्थानीय छत्तीसगढीया खेल कूद को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य भर में छत्तीगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन नगर पालिका की निगरानी में किये जा रहे है।वही शुक्रवार और शनिवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में दो दिवसीय छत्तीगढिय़ा ओलंपिक खेल शुभारंभ को नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों की देखरेख में किया गया जिसमें भारी अव्यवस्था देखने को मिली इन स्थितियों को देखते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया का नाम व छायाचित्र देखने को नहीं मिला, यहां तक प्रमाण पत्रो मे भी किसी बच्चे या खेल का भी नाम देखने को नहीं मिला जबकि अच्छे खेलने वाले बच्चों को वितरित प्रमाण पत्र में होना चाहिए था डिजिटल सिग्नेचर ही प्रमाण पत्र में था यह कार्यक्रम पूरी तरह से अव्यवस्थित रहा। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल के दोनो दिन अव्यवस्थाओ का आलम देखा गया।आयोजित इस प्रतियोगिता में न ही कोई जिम्मेदार अधिकार दिखे न ही कोई कर्मचारी,ये प्रतियोगिता केवल कुछ शिक्षकों के द्वारा सम्पन्न कराया गया।इस बात की शिकायत कुछ खिलाडी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक से किया गया उसपर विधायक द्वारा नाराजगी भी देखी गई।इस आयोजन में गरियाबंद,फिंगेश्वर राजिम और छूरा क्लस्टर के 300 महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाडिय़ों के द्वारा 100 मिटर दौड़ गेड़ी दौड़,फुगड़ी, बिलल्स,भंवरा,लंबी कूद,रस्सी कूद,कुश्ती, गिल्ली डंडा,कबड्डी,खोखो और पिततुल खेल का प्रदर्शन किया गया।वही इस प्रतियोगिता में 0 से 18 ,18 से 40 ,40 से ऊपर की महिला और पुरुष प्रतिभागियों गरियाबंद फिंगेश्वर,राजिम और छूरा के क्लस्टर से भाग लिए जिसका समापन शनिवार को गांधी मैदान में किया गया।आयोजित इस छत्तीगढिय़ा ओलंपिक खेल के सभी खेलो में विजेता खिलाडिय़ों का चयन जिला स्तर के लिए होगा जो अपनी प्रतिभा जिला स्तर में दिखायेंगे।इस आयोजन को सफल बनाने में संजीव साहू सूरज महाडिक ,गिरीश शर्मा,महेन्द्र यादव,नंद कुमार रात्रे देवेन्द वंजारी,नीलेश देवांगन,दानवीर साहू,लोकेश ध्रुव का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button