महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व खाद्य पदार्थ में जीएसटी के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना, प्रदर्शन
बचेली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बचेली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी अग्निपथ योजना एवं खाद्य पदार्थों में जीएसटी के विरोध में केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन व विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम निरंतर जारी है। जिसके अन्तर्गत 05 अगस्त (शुक्रवार) को केंद्र की जनविरोधी, गलत नीतियों व महंगाई के विरोध में लौहनगरी बचेली के ह्दय स्थल हनुमान मंदिर चौक से भाजपा के कार्यकाल के नाकामियों व विसंगतियों को प्रचारित प्रसारित कर कुम्भकर्णीय नींद में सोई केंद्र की मोदी सरकार को जगाया जा रहा है।
बचेली नगरपालिका अध्यक्षा पूजा साव ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ी आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि खादय पदार्थ चावल, दाल, आटा, तेल, जैसे चीजों पर जीएसटी लगाना कहा तक उचीत हैं घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतो से देशवासियों में हाहाकार मची हुई वहीं देश मे पेट्रोल डीजल की कीमतें सोने के भाव छू रही है, देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल की मुल्य ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच चुका है बार-बार मूल्य वृद्धि केंद्र की मोदी सरकार की मंशा समझ से परे है। मोदी सरकार के द्वारा पिछले 07 सालों में जिस प्रकार से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है उससे आज देश के गरीब निम्न तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर कर दिया है।पालिका उपाध्यक्ष उषमान खान ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा है वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ऊपर से उन पर महंगाई की मार यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, आज इस दौर में देश का आमजन महंगाई से काफी परेशान और दुखी है। आप कब तक करेंगे अत्याचार, और हम कब तक सहेंगे महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार। पूर्व पार्षद संजीव साव गुड्डा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले पखवाड़े भर से बेताहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करके भाजपा की मोदी सरकार को कुंभकरणीय नींद से जगाने का प्रयास कर रहें है जिसके बावजुद केंद्र सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सलीम रजा उस्मानी जिला महामंत्री, संतोष दुबे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पूजा साव नगर पालिका अध्यक्ष, उस्मान खान पालिका उपाध्यक्ष, जी. एस. कुमार झुग्गी झोपड़ी जिला अध्यक्ष, किरण जायसवाल जिला महामंत्री, अविनाश सरकार ब्लॉक अध्यक्ष, हीरालाल कुशवाह,संजीव साव, मुर्गेश रेड्डी,समस्त कग्रेसी पार्षद एल्डरमैन, महिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति थे।