साप्ताहिक बाजार में मलेरिया टेस्ट हो रहा
बीजापुर, आवापल्ली । उसूर ब्लाक के ग्राम पंचायत आवापल्ली में, सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) संगीता मंडावी, अपनेसाथ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीना जेकब, श्री मती श्यामा मोरला जी केसाथ , मुख्या मंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है, यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमेंकिशोरी बालिकाओं व, बालकों का टीकाकरण और दवा वितरण किया जाता है,हाट बाजारों में दूर दराज गांव के पुरूष व महिलाएं आती है। और अपना स्वास्थ्यजांच करवाकर दवाईयां ले कर जाते हैं,इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता बहनें स्कूलों में गांव- गांव गली मोहल्लोंमें जाकर, मलेरिया, बीपी, अंधत्व निवारण,एवं कुष्ठ रोग की जांच कर दवा वितरण किया रहा है, इस योजना से ग्रामीण अंचलों में रह रहे भाई बहनों को अपने ही गांव में दवाईयां उपलब्ध हो रही है,सो इन दिनों ग्रामीणों को मेडिकल व क्लीनिकों के चक्कर काटना नहीं पड़ रहा है,अति संवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर गांवों में एक शिक्षक, शिक्षिकाएं नहीं है। वहां परस्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं।