नगर पंचायत की लापरवाही से तीन पशुओं की मौत, एक घायल
अम्बागढ़ चौकी। नगर में शासन की गोधन न्याय योजना के तहत रोका छेका अभियान महज कागजो में नज़र आ रहा है । नगर पंचायत की लापरवाही से बीती रात वार्ड नं एक मे तीन मवेशियों की दुर्घटना में मौत हो गई वही एक घायल अवस्था मे है ,नगर में मवेशियों की तादाद काफी है, जगह जगह मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है आम नागरिक से लेकर व्यापारी भी परेशान है । नगर पंचायत के हर वार्ड व मेन रोड में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता,जिस पर नगर पंचायत द्वारा कोई उचित कदम नही उठाया जाता है,वही बीती रात नगर के वार्ड क्र.1 मेरेगांव में सड़क दुर्घटना के कारण तीन पशुओं की मौके पे मौत हो गयी,वही एक घायल है,जिसे पार्षद सुरेश नेताम द्वारा तुरन्त पशु चिकित्सक को बुला कर इलाज कराया गया।इस विषय पर पार्षद सुरेश नेताम ने बताया कि नगर पंचायत की सामान्य सभा मे इस मुद्दे को उनके द्वारा उठाया गया था,पर नगर पंचायत की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई,जिसकी वजह से हर एक दो दिन में दुर्घटनाएं होती रहती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी ने भी नगर पंचायत के इस रवैये के लिए तीखी प्रतिक्रिया दी,व कहा कि यही है भूपेश बघेल का रोका छेका व गौठान,जो केवल कागजो तक ही सीमित है,असलियत में इसका कोई अस्तित्व नही है। ज्ञात हो कि अम्बागढ़ चौकी नगर में हर मुहल्ले,गली,चौक-चौराहे,व मेंन रोड में दिन भर लावारिश पशुओं का जमावड़ा रहता है,जिससे आवागमन बाधित होता है,पर नगर पंचायत की तरफ से इस पर कोई ध्यान नही दिया जाता।