युवा मोर्चा के दम पर विधानसभा जितेंगे: नंदकुमार साय
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा में युवा मोर्चा द्वारा लगातार बेरोजगारी के खिलाफ अभियान जारी है। बेरोजगारी टेंट लगाकर बेरोजगार युवाओं का बेरोजगार फार्म भराया जा रहा है। युवा मोर्चा के नेतृत्व में रोजगार की मांग को लेकर 24 अगस्त को रायपुर में प्रदेश व्यापी आंदोलन होना है। नंदकुमार साय जी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा करके कांग्रेस सत्ता में तो आ गई पर सत्ता से बाहर जाते भी समय नहीं लगेगा। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ के युवाओं से किए वादा को पूरा नहीं किया है, बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है, युवाओं में कांग्रेस सरकार के प्रति नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। जिसका अंजाम 2023 में होने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा। साय जी ने साथ ही युवा मोर्चा का तारीफ करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा में युवा मोर्चा कुणाल ठाकुर के नेतृत्व में लगातार मजबूत होती जा रही है। यही युवा मोर्चा दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेगी। इस कार्यक्रम में भाजपा दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष चैतराम अट्टामी, कमला विनय नाग,ओजस्वी मंडावी, नंदलाल मुड़ामी, दीपक बाजपाई, पायल गुप्ता, सुनिता भास्कर, मुकेश शर्मा, लता मरकाम, कुलदीप ठाकुर,निलम, विनोद साहु, भद्रु, सुश्री लक्ष्मी यादव, अभिषेक राठौर, कृष्ण कांत शिवहरे, लक्ष्मीनाथ यादव, नंदलाल, चंदन ध्रुव, अविनाश मिश्रा, निखिल नाग, भुपेंद्र निर्मलकर, अजय अवस्थी, राजेश नाग, कमल, बृजेश, इनु, हिमांशु, रमेश, हितेश इत्यादि भाजपा व युवा मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।