सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान अंतर्गत डीडी नगर में भूमिपूजन सम्पन्न
रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 में विकास कार्यों का भूमि पूजन स्थानीय रहवासियों के द्वारा कराया। विगत् कुछ माह पूर्व ही सोनिया गांधी जनसंपर्क के दौरान डीडी नगर के बी.एस.यू.पी. व सेक्टर-3 के रहवासियों की मांग थी कि नालियों को सुरक्षित तरीके से व्यस्थित करने एवं बी.एस.यू.पी. कॉलोनी में अन्य रिपेयरिंग कार्यों को कराना अत्यंत आवश्यक है एवं सी.एस.ई.बी. ऑफिस के पास नाली, पुलिया, सड़क निर्माण कराने की आवश्यकता है। जिस पर विधायक उपाध्याय द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उक्त कार्यों को कराने संबंधित जोन अधिकारी को निर्देशित किया गया था। जिसका भूमि पूजन आज विधायक विकास उपाध्याय ने स्थानीय रहवासियों द्वारा कराया। सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान विधायक विकास उपाध्याय का शुरूआती दौर से पश्चिम विधानसभा के नागरिकों के हित में निरन्तर प्रगतिरत् है। आम जनों में इस अभियान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में आज पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 अंतर्गत अंबेडकर आवास के ब्लॉक ए, बी एण्ड सी में वाटर प्रूफिंग नाली चेम्बर, सीवर एवं अन्य रिपेयरिंग कार्य 18.70 लाख की लागत से एवं वार्ड क्र.41 डीडी नगर सेक्टर-3 सी.एस.ई.बी. ऑफिस के पास नाली, पुलिया, रोड निर्माण कार्य 4.71 लाख की लागत वाले कार्यों का भूमि पूजन किया गया। आज के भूमि पूजन कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित आम नागरिकों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।