जिला वनोपज सहकारी सोसाइटी बीजापुर में कांग्रेस का कब्जा
बीजापुर । रविवार को बीजापुर में जि़ला वनोपज सहकारी सोसाइटी मार्या. बीजापुर के चुनाव सम्पन्न हो गए है। जिसमें यूनियन के सभी पदों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है। यूनियन के अध्यक्ष पवन कुडियम व उपाध्यक्ष जुनगऱ बुच्छन्ना निर्विरोध चुने गए है वही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी समिति मार्या. रायपुर के लिए सीताराम माँझी एवं शिवकुमार मोडियम को प्रतिनिधि सदस्य चुना गया है। जि़ला यूनियन के लिए चुने गए अन्य सदस्यों में कट्टम रामा, कुरसम बसवैया, बड़दी अर्जुन, बुधु हेमला एवं पी. चंद्रैया शामिल है। विदित हो कि बीजापुर जिले में कुल 28 वनोपज समितियाँ है जिऩमे से 25 समितियों में कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने जीत दर्ज की थी। बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सुखदेव नाग, ज्योति कुमार, पुरुषोत्तम खत्री एवं नारद मंडावी ने यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी समिति मार्या. रायपुर के लिए चुने गए सदस्यों एवं जि़ला यूनियन के सदस्यों को फ़ुल माला पहनाकर बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी है।