दो बार फांसी लगाने की कोशिश करने के बाद तीसरी बार में गई महिला की जान, पेड़ से लटकता हुआ मिला शव
पत्थलगांव/– पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पालीडीह में मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने साड़ी की मदद से पेड़ में फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली । घटना मंगलवार की शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बुधवार को परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी।
मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालीडीह के पाकेरपारा निवासी जनक राम सिदार की पत्नी सावित्री बाई सिदार (उम्र 40 वर्ष) मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते घर से महज कुछ दूर स्थित खेत मे लगें सागौन के पेड़ में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। घटना के बाद उनके बच्चें ने काफी खोजबीन किया, इसी बीच घर से कुछ दूर स्थित एक पेड़ में फांसी के फंदे पर झूल रहा था, परिजनों ने बताया कि बीते दो सालों से सावित्री मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी, इस बीच वें दो बार फांसी लगाने की नाकाम कोशिश कर चुकी थी, दो बार लोगो की सक्रियता से उसे बचा लिया गया था, वही तीसरी बार मे अपनी इहलीला समाप्त कर ली, घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना कि सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गई है । घटना की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल की ऒर रवाना हो चूकी है । बता दें कि पालीडीह में आत्महत्या का सिलसिला लगातार बढ़ते जा रहा है। दो महीने में कई आत्महत्या के मामले सामने आ चुके है ।