खरसिया नगर सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
खरसिया । 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आठवां साल है. भारत के साथ-साथ योग की ताकत को अब पूरी दुनिया मान रही है. शरीर को हेल्दी रखने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है. योग से शरीर के साथ-साथ आपका मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहता है. दुनिया को सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देने के लिए हर साल आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर सरकार द्वारा आयोजित योगाभ्यास का आयोजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया गया। योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया । योग कार्यक्रम का संचालन कौशल प्रसाद पटेल योग आयोग छत्तीसगढ़, हरिद्वार से प्रशिक्षित लव कुमार गबेल तथा होरी लाल निषाद योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा कहा की योग एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपने आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। योग के द्वारा हम अपने आप को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से सुदृढ़ बना सकते हैं। योग मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाने भी में मदद करता है। निरोगी काया मानव जीवन का अमूल्य धन है ।
योग दिवस के अवसर पर
श्रीमती राधा सुनील शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया,राजेश सहिस उपाध्यक्ष, सम्मानित पार्षद गण श्रीमती रिया रीतेश श्रीवास्तव, श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर,श्रीमती जयंती राम शर्मा, श्रीमती अमिता लाला राठौर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्रीमती अनुसूया सन्यासी मेहर, श्रीमती स्वेता सुनील विष्वकर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, ज्योति सिदार, रेशम लाल गवेल(मुन्ना), परदेशी यादव,
एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन, संतोष राठौर, जमील कुरैशी,गणेश फोटवानी, राजू सारथी ने सभी नगर वासियों को हार्दिक बधाई दी। उक्त योग शिविर में नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे, तहसीलदार हितेश साहू, अभिषेक पटेल बीएमओ, बीईओ ए के भारद्वाज, समस्त पार्षद गण, पार्षद प्रतिनिधि, एल्डरमेन, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, नगर पालिका कर्मचारी, बालमंदिर स्कूल की शिक्षिकाये, कन्या शाला के शिक्षक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।