चौपाल शिविर में वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुना गया
डोंगरगढ़ । नगर पालिक के द्वारा आज वार्ड नं,7,8,9 के वार्डवासियों के लिये वार्ड 9 मे स्थित बधियाटोला स्कुल प्रांगण में जन चौपाल के तहत शिविर लगाकर समस्या के संबंधों में आवेदन लिये गये , शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ,वार्ड नं,9 के पार्षद प्रतिनिधि लोकेश इंदुरकर वार्ड ,नं, 8 पार्षद अलका जयेश सहारे उपस्थित रहे शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ने वार्डवासियों के समस्यायो को सुनकर समाधान करने का प्रयास किया प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ का गुनगान गाते हुवे योजनाओ का लाभ लेने के लिये लोगे को प्रेरित किया, इस अवसर पर रोड ,नाली,घर का पट्टा सहित 28 महिला समुह की अध्यक्ष, सचिव के हस्ताक्षर युक्त आवेदन महिलाओं के द्वारा वार्ड नं, 8 में ही डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अम्बेडकर समुदायिक भवन के मांग के संबंध में आवेदन दिया गया है की यह भवन वार्ड न 8 में ही बने शिविर में 108 आवेदन मिले है।