भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष नकुल ठाकुर ने थामा कांग्रेस का हाथ
बीजापुर । मंगलवार को बीजापुर में भाजपा के क़द्दावर नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष नकुल ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति व भूपेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा लिया है। कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का गमछा और फ़ुल माला पहनाकर नकुल ठाकुर का पार्टी में स्वागत किया है।कांग्रेस प्रवेश करने के उपरांत मीडिया के समक्ष नकुल ठाकुर ने संक्षेप में कहा कि “प्रदेश की भूपेश सरकार के नीति और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के कार्यों को देखते हुए ख़ुशी ख़ुशी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया हूँ।” विदित हो कि नकुल ठाकुर भाजपा में रहते हुए लगातार पंद्रह वर्षों तक भाजपा भैरमगढ़ ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष रहे है। इस दौरान बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश क़ारम, जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जि़ला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, सीता राम माँझी, जि़ला महामंत्री एवं पार्षद सुखदेव नाग, जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार एवं मीडिया प्रभारी राजेश जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।