छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी का सपना हर गरीब का घर हो अपना: गिरीराज सिंह

दंतेवाड़ा । केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ,भारत सरकार गिरिराज सिंह ने केंद्रीय योजनाओ के लाभार्थियों के साथ जिला पंचायत सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में हितग्राहियो से सीधे संवाद किया 7 श्री सिंह ने स्व सहायता की बहनो द्वारा छिंद के पत्ते से निर्मित गुलदस्ते की सराहना की और एक बहन से गुलदस्ते की कीमत का भुगतान कर पुछा की आपको इसका कितना भुगतान होता है समय पर होता है ,लाभ होता है या नहीं ,कितना होता है और जिला प्रशासन से इसे मार्किट में उपलब्ध कराते हुए इस्तेमाल करने को कहा 7 आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ लेने वाली हितग्राही बहन से संवाद में जब लाभार्थी ने कहा की मुझे इसका लाभ मिला है जिसके लिए में मुख्यमंत्री का धन्यवाद् करती हु तो श्री सिंह ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार हम भी व्यक्त करते है की वे इस योजना को राज्य में लागु कर रहे है लेकिन इस योजना में चाहे वो भाजपा की हो या किसी अन्य दल की राज्य सरकार का एक पैसा नहीं है , हर गरीब व्यक्ति के इलाज के लिये पांच लाख की राशि आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार दे रही है 7 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पत्रकारों से रूबरू हुए और उन्होंने सवालो के जवाब देते हुए कहा की भूपेश सरकार असंवैधानिक तरीके से धर्मान्तरण को संरक्षण दे कर बढ़ावा दे रही है और सनातन संस्कृति को ख़त्म कर सत्ता में बने रहना चाहती है 7 श्री सिंह ने कहा की इस प्रवास के माध्यम से मुझे जमीनी हकीकत की जानकारी मिलने से मन व्यथित है भूपेश बघेल लोगो के काका हो ही नहीं सकते उन्होंने गरीबो को उनके अधिकार से वंछित रखने का कार्य किया है , भूपेश बघेल चाहे जितनी मुझे और भाजपा को कोसे और राहुल गाँधी की अर्चना वंदना करे पर गरीबो का निवाला छीनने का कार्य न करे 7 यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की हर गरीब के पास पक्का मकान हो इस सपने में बाधा उत्पन्न करने का कार्य भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने किया है 7 हर गरीब परिवार को कोरोना से अब तक राशन देने के कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर गरीबो के निवाले पर डाका डालने का कार्य भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने किया है 7 श्री सिंह ने कहा की केंद्र सरकार के योजनाओ के लिए राज्य को जारी पैसे का दुरुपयोग भूपेश सरकार द्वारा किया जा रहा है और केंद्र के योजनाओ के पैसे का दुरूपयोग कर असंवैधानिक तरीके से खर्च किया जा रहा है भारत सरकार द्वारा जारी हुए पैसे के अलावा भूपेश सरकार का अपना योगदान जनहित के योजनाओ में ना के बराबर ही रहा है और उन्हें इस पैसे को केंद्र सरकार का दिया हुआ बताने में भी शर्म आती है , राजनैतिक दुर्भावना के चलते भूपेश बघेल लोकतान्त्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचा रहे है झूठे वायदे कर सत्ता में आयी भूपेश सरकार ने किसानो को 2500 रु धान की कीमत देने का वायदा किया था अगर है हिम्मत तो पूरे 05 साल का 2500 रु से धान की कीमत किसानो को दे भूपेश सरकार ।

Related Articles

Back to top button