खेल – मनोरंजन

कभी हार, कभी जीत, तारारमपमपम…

क्रिकेट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023, चेन्नई की गुजरात पर सनसनीखेज जीत

– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
भारत के सबसे बड़े खेल मेले का समापन इतने रोमांचक ढंग से होगा ऐसा किसी खेल पंडित ने भविष्यवाणी नहीं की थी। गुजरात टाइटंस पिछले 2022 की विजेता थी। फाइनल में दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी। दोनों के बीच इस चैंपियनशिप में आपस में कोई मैच नहीं हुआ था। अत: एक-दूसरे के बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण का सहज अनुमान लगाना कठिन था। अपनी ही धरती अपने ही लोगों के बीच गुजरात टाइटंस का हौसला बुलंद होना कोई बड़ी बात नहीं थी। वैसे भी यह टूर्नामेंट डबल लगी आधार पर खेली गई। लीग आधार पर एक टीम ने 14 मैच खेले। प्रथम चक्र में गुजरात टाइटंस ने 14 में से 10 मैच जीते, 4 में परास्त हुए कुल 20 अंक हासिल करके अंक तालिका में प्रथम स्थान पर पाया। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से सिर्फ 8 में सफलता पाई। 5 में हारे जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस प्रकार टेबल पर प्रदर्शन का आंकलन किया जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम अपने प्रतिद्वंदी चेन्नई पर भारी पड़ती दिख रही थी। परंतु अनिश्चित, असंभव, अद्भुत, अप्रत्याशित नतीजे के लिए लोकप्रिय क्रिकेट के खेल ने अपने परिणाम की परंपरा को बनाए रखने के लिए कामयाबी पाई। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब बारिश के कारण मुकाबला निर्धारित तिथि पर नहीं हो सका और विजेता का फैसला आने के लिए अगले 24 घंटे का इंतजार करना पड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 41 वर्षीय महेन्द्र धोनी ने एक कप्तान, बल्लेबाज, विकेटकीपर के रूप में अपनी जो छाप छोड़ी है वह आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल है। पराजय व पिछडऩे के जाल में फंसी टीम को धोनी ने अपने कुशल रणनीति, टीम की एकजुटता द्वारा चैंपियन का ताज पहना दिया। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। 23 वर्षीय अत्यंत प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक 890 रन बनाना, मोहम्मद शमी का सबसे अधिक 28 विकेट चटकाना उल्लेखनीय है लेकिन दो मैच को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। पहला राजस्थान रायल्स की टीम पहले चार स्थान पर पहुंचने के दहलीज पर खड़ी थी परंतु तभी संदीप शर्मा ने मैच के अंतिम गेंद को नो बाल फेंक दिया। अब जीत के लिए हैदराबाद सनराइजर्स को एक गेंद में 5 रन की जरूरत थी। परंतु नोबाल के बाद संदीप की अगली सही गेंद पर हैदराबाद के अब्दुल समद ने छक्का मारकर असंभव लगने वाले जीत को प्राप्त कर लिया। आईपीएल 2023 में बहुत सी घटनाओं का उल्लेख होगा लेकिन दो उदाहरण ने इस टूर्नामेंट की तस्वीर बदल दी। दूसरे प्रकरण में कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में न सिर्फ 5 छक्के लगाए बल्कि कुल 30 रन अपने विरोधी टीम गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को ठोककर निकाल लिये। एक रन उमेश यादव ने लिया इस तरह अंतिम ओवर में 31 रन जबकि 19वें ओवर में 14 रन कुल 45 रन 12 गेंद में बनाकर क्रिकेट के खेल के चमत्कार को दिखला दिया। 2023 में कई कीर्तिमान स्थापित हुए। क्रिकेट के प्रति दीवानगी बढ़ी। लेकिन उपरोक्त दोनों प्रदर्शन को खेलप्रेमी कभी भूला नहीं सकेंगे। 2023 का इंडियन प्रीमियर लीग सबको सीखा गया कि हारते-हारते जीतना और जीतते-जीतते हारना खेल का अंग है। इसे सहजता से स्वीकारें और साहस के साथ अंतिम गेंद तक परिणाम के पलटने की उम्मीद करें।

Related Articles

Back to top button