छत्तीसगढ़

पंडरिया में 25 मार्गों के नवीनीकरण से सड़कों की तस्वीर चमकेगी: ममता

कवर्धा । पंडरिया के लोकप्रिय एव प्रथम महिला विधायक ममता/मनोज चंद्राकर के अनुशंसा पर विधानसभा पंडरिया क्षेत्र क्रं.71 अंतर्गत 25 मार्गों का होगा नवीनीकरण । पंडरिया विधायक ममता मनोज चंद्राकर2018 में चुनाव फतेह कर विधायक बने तब से निरंतर अपने कर्मभूमि की सेवा में लगे हुए है क्षेत्र की अवाम को वो हर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जो क्षेत्रवासियो को जरूरी हो जैसे आवागमन के लिए सड़क राशन के लिए राशनकार्ड शिक्षा के लिए स्कूल उपचार के स्वास्थ्य केंद्र किसानों के लिए नए उपार्जन केन्द्र किसान कुटीर,तहसील,नगर पंचायत,नगरपालिका सहित कई विकास कार्यों को गति दे रही है विधायक ममता/मनोज चंद्राकर प्रयास से विकास की गति में और एक विकास की कड़ी जोड़ते हुए विकासखण्ड पंडरिया.स.लोहारा,एव कवर्धा अंतर्गत 25 मार्गो का मुख्यमंत्री सड़क एव विकास योजनान्तर्गत लागत राशि रु 2277.95 लाख की स्वीकृति राज्य सरकार एव विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है निम्न मार्गो को मिली नवीनीकरण की स्वीकृति भाठकुंडेरा से कड़कडा ( स.लोहारा ) तक 2.90 किलोमीटर लागत राशि 87.110 लाख मुख्यमार्ग महली से नानापुरी ( पंडरिया ) तक 4.02 किलो मीटर लागत राशि रु 107.460 लाख इंदौरी बस स्टैंड से छोटे रगरा बहरमुड़ा ( कवर्धा ) तक 1.79 किलो मीटर लागत राशि रु 39.64 लाख गोछिया से मोहतरा ( स.लोहारा ) तक 2.85 किलोमीटर लागत राशि रु 91.15 लाख दानी घठोली से उलट बगदई ( स.लोहारा ) तक 3.70 किलोमीटर लागत राशि रु 24.26 लाख राजपुर से दरिगंवा ( स.लोहारा ) तक 2.90 किलो मीटर लागत राशि रु 76.87 लाख मानिकचौरी से इंदौरी ( कवर्धा ) तक 8 किलोमीटर लागत राशि रु 217 लाख मुंगेली डीह से ठकुराइन टोला ( स.लोहारा ) तक 3.45 किलो मीटर तक लागत राशि रु 92.59 लाख ढोरली से मोहभठ्ठा ( स.लोहारा ) तक 2.03 किलोमीटर लागत राशि रु 57.5 लाख मेन रोड से भिखमपुर ( स.लोहारा ) तक 2.6 किलोमीटर लागत राशि 61.17 लाख गैंदपुर से कौड़ीया ( स.लोहारा ) तक 2.78 किलोमीटर लागत राशि रु 67.95 लाख बरगांव से मोहगांव ( स.लोहारा ) तक 1.10 किलोमीटर लागत राशि रु 32.13 लाख बंधी से खैरा ( स.लोहारा ) तक 2.71 किलो मीटर लागत राशि रु 78.71 लाख मेन रोड छिरपानी से बघरा टोला निहालपुर ( पंडरिया ) तक 5.47 किलो मीटर तक लागत राशि रु 150.86 लाख मेन रोड से नवापारा पेंड्री कला ( पंडरिया ) तक 1.35 किलो मीटर लागत राशि रु 38.75 लाख चचेड़ी फांदातोड़ बिटकुली ( कवर्धा ) तक 3.75 किलो मीटर लागत राशि रु 97.51 लाख मेन रोड से खर्रापारा डुमरिया ( स.लोहारा ) तक 2.50 किलोमीटर लागत राशि 76.77 लाख गांगी बहरा से बिरमपुर खुर्द ( स.लोहारा ) तक 4.39 किलो मीटर लागत राशि 133.32 लाख मेन रोड से छिरपानी छिंदीडीह (पंडरिया ) 4.93 किलो मीटर तक लागत राशि 105.01लाख महली खुर्द से बनिया कुबा, डोमसरा ( पंडरिया ) तक 4.50 किलो मीटर लागत राशि रु 96.38 लाख खाम्ही से रौखनी ( पंडरिया) तक 2.35 किलोमिटर लागत राशि 62.98 लाख दलसा टोला से रणजीतपुर ( स.लोहारा ) तक 5.82 किलो मीटर लागत राशि 162.60 लाख सिघनपूरी से बिरदेही सुढर ( कवर्धा ) तक 2.51 किलो मीटर लागत राशि 75.38 लाख नवागांव टिकैत से सोमनापुर ( पंडरिया ) तक 1.70 किलो मीटर लागत राशि रु 46.84 लाख उडिय़ा खुर्द से बनिया ( स.लोहारा ) तक 2.84 किलो मीटर लागत राशि रु 88.36 लाख सहित कुल 2277.95 लाख रु की स्वीकृति राज्य सरकार ने प्रदान की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button