https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार छीन रही गरीबों का आशियाना:भाजपा

महासमुन्द। भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा जिला महासमुन्द द्वारा जिलाध्यक्ष रूपकमारी चौधरी जी के नेतृत्व में ,प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गलत नीतियों के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भुपेश सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय मशाल रैली पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। मशाल रैली के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित महासमुन्द लोकसभा के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी,प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील नही है । मोर आवास मोर अधिकार प्रदेश की गरीब जरूरतमंद जनता की आवश्यकता है । प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता के चलते लाखो गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास निर्माण की योजना से वंचित होना पड़ा है । राजनैतिक दुर्भावना के चलते भुपेश सरकार जानबूझकर गरीब जनता के हितों की बलि चढ़ा रही है । केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिये गए केंद्रीय अंशदान से लाखो जरूरत मंद हितग्राहियों को राज्य की कांग्रेस सरकार का अंशदान नही दिए जाने के कारण आवास योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा है 7भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकमारी चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कांग्रेस सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर भुपेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व में प्रदेश की डॉ रमनसिंह जी के सरकार के कार्यकाल में केंद्र की भाजपा सरकार के सहयोग से यशश्वी प्रधानमंत्री की आवास निर्माण की महती योजनाओ पर सक्रियता से कार्य किया गया था । प्राथमिकता के आधार पर योग्य जरूरतमंद गरीब परिवारों को आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर उन्हें लाभांश दिया गया । परन्तु प्रदेश की जनता को बरगलाकर झूठे वायदों से सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने इस योजना को जारी रखने में कोई प्रयास ही नही किया है । आवास योजना से वंचित हितग्राहियों सहित आम नागरिकों में भी भुपेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आक्रोश पनप रहा है । जनहित के मुद्दे पर भाजपा के कार्यकर्ता सदैव जनता के सहयोग से हरसम्भव लड़ाई लडऩे संकल्पित है । आवास योजना से वंचित सैकड़ो की संख्या में हितग्राहियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोहिया चौक से मशाल रैली निकालकर एसडीएम को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपा है । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रहास चंद्राकर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, भाजपा पदाधिकारी योगेश्वर राजू सिन्हा, जितेंद्र त्रिपाठी, स्मिता हितेश चंद्राकर,मोनिका साहू,धरम साहू,गोपाल वर्मा, मण्डल अध्यक्षगण सतपाल सिंघ पाली,पप्पू पटेल,धरम पटेल,माधव साव,श्याम साकरकर ,प्रेम साहू ,पिलेश्वर पटेल,धरम दिवान ,मशाल रैली प्रभारी पार्षद देवीचंद राठी,मण्डल महामंत्री प्रकाश शर्मा,रंजन साहू,गौरव प्रधान,संजय प्रधान,नरहरि पोर्ते,सुधा साहू,पवन साहू,गोपा साहू,महेंद्र सिका, लाल विजय सिंहदेव पार्वती साहू,उत्तरा प्रहरे,डिम्पल ध्रुव,एम आर विश्वनाथन,अरविंद प्रहरे,सीता डोडेकर,लक्ष्मी साहू,शुभ्रा शर्मा,अमन वर्मा,विक्की गुरुदत्ता, जतिन रूपरेला,नईम खान,महेश चौहान,फगवा पटेल,रेखा देवार, भगवती करकसे,हेमकांति सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण और भाजपा ,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button