https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्री रामचरित्र मानस पाठ एवं रुद्राभिषेक का आयोजन

भिलाई । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अखण्ड श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक गौ के दुग्ध द्वारा संकटमोचन हनुमान मंदिर कैम्प-1 के प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसकी पूर्णाहुति एवं भंडारा 15 जनवरी रविवार को होना है। संकट मोचन हनुमान मन्दिर कैम्प-1 के अध्यक्ष अच्चुतानन्द पांडेय एवं प्रधान आचार्य पंडित ओम प्रकाश द्विवेदी ने श्रद्धालु वृन्द से अखंड रामचरित्र मानस पाठ एवं भगवान आशुतोष के रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है। अखण्ड श्री रामचरित्र मानस पाठ तिथि सप्तमी दिन शनिवार 14 जनवरी को प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगा। भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक एवं पूर्णाहुति तिथि अष्टमी दिन रविवार 15 जनवरी को प्रात: 10 बजे से संकटमोचन हनुमान मंदिर कैंप-1 (पानी टंकी के पास) संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button