https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कवर्धा । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के द्वारा विकास खंड पंडरिया के अनेक ग्रामों में विकास कार्य हेतु भुमि पुजन किया गया जिसके तहत जिला पंचायत निधि से ग्राम पंचायत खैलटुकरी में पक्की नाली निर्माण लागत राशि 4.00 लाख रुपये तथा सी. सी. रोड निर्माण लागत राशि 2.80 लाख रुपये, ग्राम पंचायत भगतपुर के आश्रित ग्राम धनेली में बोधी साहू के घर से नल तक पक्की नाली निर्माण लागत राशि 4.00 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कारिमाटी में महावीर के घर से नहर पार तक सी.सी.रोड निर्माण लागत राशि 2.00 लाख रुपये, ग्राम पंचायत पेंड्री में संतोष चंद्रवंशी के घर से राजकुमार कश्यप के दुकान तक पक्की नाली निर्माण लागत राशि 4.00 लाख रुपये के निर्माण कार्य सामिल है । उक्त कार्यक्रम में भट्ट जी के साथ प्रमुख रूप से श्री श्रवण साहू उपाध्यक्ष भा.ज.पा. मण्डल कुंडा, अमित चंद्रवंशी जनपद पंचायत सदस्य पंडरिया उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना, 15 वें वित्त आयोग योजना के द्वारा जिला पंचायत के मध्यम से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं, राज्य सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना संचालित नही है जिससे गांवो का विकास हो । उपरोक्त स्वीकृत निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जाना है । उपरोक्त भूमिपूजन कार्यक्रमों में सर्व श्री दिनेश धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत कारिमाटी, गनेशु साहू सरपंच ग्राम पंचायत खैलटुकरी, जलेश्वर चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत पेंड्री, गौतम साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत भगतपुर, लखन साहू, बोधी साहू, संतोष चंद्रवंशी, राजकुमार कश्यप, अरविंद कुमार, बद्री चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी, जलेश्वर साहू, देवेश साहू,महादेव साहू, घुरूवा चंद्रवंशी, राजकुमार साहू, धनराज जी आदि सहित ग्राम पंचायत के पंच गण व वरिष्ठ नागरिक तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button