सांसद प्रतिनिधि ने आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

राजिम । सांसद प्रतिनिधि खुशी ने आत्मानंद स्कूल पहुंच कर स्कूल के प्रिंसिपल आदरणीय संजय इक्का जी से काफी देर तक स्कूल की जानकारी ली वही स्कूल का पालक सदस्य नीलम साहू ने बच्चों का डिसिप्लिन को ज्यादा से ज्यादा बनाए रखने के बारे में बात किए, पत्रकार मनीष दुबे जी ने टीचर्स बेवस्था की लिए भी चर्चा किए उसी बीच गरियाबंद कलेक्टर और एस डी एम की टीम भी स्कूल पहुंच कर सभी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिए खुशी साहू ने कलेक्टर से कहा क्लास 10ह्लद्ध में टीचर्स की कमी है वही प्रायमरी के लिए भी टीचर्स की कमी है कलेक्टर ने कहा जो अनुभवी टीचर है जो बी एड है और टेट का एग्जाम निकाल चुके उनका रिज्यूम लीजिए उसी में से अभी टीचर्स की बेवस्थ करेंगेस्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम राम विशाल पांडेय स्कूल राजिम के विद्यार्थियों को भी आज से केंद्र सरकार की महती योजना मध्यान्ह भोजन का लाभ अब प्रतिदिन मिलेगा। आज 2 नवंबर मध्यान भोजन का पहला दिन था। मध्यान्ह भोजन के प्रति विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी शिक्षकों के द्वारा स्कूल के बच्चों को दो दिन पहले से ही दे दी गई थी। मध्यान्ह भोजन वितरण के प्रथम दिन स्वामी आत्मानंद स्कूल राजिम के प्राचार्य संजय एक्का ने स्वयं भी बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया।उल्लेखनीय है कि यद्यपि इस विद्यालय को प्रारंभ हुए दो महीना बीत चुके हैं लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से मध्यान्ह भोजन प्रारंभ नहीं किया जा सका था। प्राचार्य संजय एक्का अक्टूबर में अपनी पदस्थापना के बाद से ही मध्यान्ह भोजन प्रारंभ करवाने के प्रयास में जुट गए थे। मध्यान भोजन प्रारंभ करने में आने वाली तकनीकी समस्याओं को सुलझाने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर चंद्रशेखर मिश्रा, संकुल सामन्वयक राजिम सुभाष शर्मा एवं विद्यालय के व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी निरंतर प्रयास में रहे। अंतत: मां परमेश्वरी महिला स्व सहायता समूह राजिम को मध्यान्ह भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। प्राचार्य संजय एक्का ने स्व सहायता समूह को स्पष्ट कर दिया है की मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। गुणवत्ता परिक्षण हेतु दो शिक्षकों को जिम्मेदारी दे दी गयी है।