https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कई वक्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी को प्रशिक्षण दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन कई विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को प्रशिक्षण दिया आज द्वितीय दिन में कई विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया आज का कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:00 बजे भारत जोड़ो यात्रा के साथ की गई इसमें जैन भवन से लेकर माना कैंप तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई उसके पश्चात राष्ट्रीय प्रभारी युवा कांग्रेश श्री कृष्णा अल्लावरु जी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।।आज के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को बूथ के बारे में जानकारी दी गई कृष्णा अल्लावरु ने कहा मुझे प्रदेश का वह संगठन अच्छा लगता है जहां प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि बूथ स्तर पर संगठन मजबूत हो जिस प्रकार हाल ही में हुए चुनाव में युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने 17 लाख से अधिक सदस्यता कराई इससे साबित होता है कि बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस के साथी बेहद मजबूत है इसी ताकत को निरंतर बनाए रखने के लिए आप सभी लगातार बैठ अकेले और बूथ में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करें।।
शैलेश नितिन त्रिवेदी जी ने कहा किया जिस प्रकार राज्य की कांग्रेस सरकार युवाओं के हित में जनकल्याण कार्य कर रही है उसको आने वाले समय में युवा कांग्रेस के सभी साथियों द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य आप सभी युवा साथियों को करना है आप सभी युवा साथियों को सरकार की हर एक योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करना है।सभापति रायपुर नगर निगम प्रमोद दुबे जी ने नगर निकाय के कार्यों को सभी अपने वार्ड स्तर और बूथ स्तर पर जाकर उसका लाभ दिलाने का प्रयास आप सभी युवा कांग्रेस के साथी करें जैसे राशन कार्ड बनाना पानी की समस्याओं को दूर करना ऐसे सभी कार्यों को आप अपने अपने वार्डों में अपने निकाय क्षेत्रों में आम जनता की मदद करें।

Related Articles

Back to top button