https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

एशिया, अमेरिकान क्षेत्र का पत्ता साफ

फुटबाल : कतर विश्व कप-2022, राउंड ऑफ 16 में आ रहे प्रत्याशित परिणाम

– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
206 देशों/ फेडरेशन के मध्य फुटबाल विश्व कप 2022 के विजेता बनने की होड़ लगी हुई है। दुनिया के सभी महाद्वीपों/क्षेत्रों की फुटबाल टीम में से सिर्फ 31 टीम के मुख्य दौर में पहुंचने के सबसे पहले के दौर को 2022 फीका वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन कहते हैं। इसके पश्चात एक मेजबान टीम को मिलाकर 32 टीम के पहले चक्र को ग्रुप स्टेज कहते हैं। इसमें 32 टीम को एक ग्रुप में चार टीम में समाहित करते हुए आठ ग्रुप में विभक्त किया जाता है। मुख्य दौर के ग्रुप स्टेज मुकाबले लीग आधार पर खेले जाते हैं जिससे प्रत्येक ग्रुप में पहले दो स्थान पर रहने वाली 16 टीम चैंपियन बनने की ओर आगे बढ़ती है। फीफा इसे राउंड आफ 16 कहती है। कतर में इन दिनों खेली जा रही 2022 के विश्व कप फुटबाल में अब राउंड आफ 16 का चक्र जारी है। इसमें मुकाबले नाकआउट याने जो टीम जीती वह आगे बढ़कर क्वार्टर फायनल में प्रविष्ठ कर जाती है जबकि परास्त होने वाली टीम स्पर्धा से बाहर हो जाती है। ग्रुप स्टेज परिणाम के बाद से एशिया की 6 में से 3 जापान (24), आस्टेलिया (38), दक्षिण कोरिया (28) जैसी टीम राउंड आफ 16 में जगह बनाने में सफल हुई। अफ्रीका की 5 में से दो मोरक्को (22), सेनेगल (18), उत्तरी, मध्य अमेरिकन और कैरेबियन क्षेत्र से चार में से एक संयुक्त राज्य अमेरिका (16), दक्षिण अमेरिका क्षेत्र से चार में से दो ब्राजील (1), अर्जेंटीना (3) की टीम, यूरोप क्षेत्र के 13 देशों में से सात देशों ने जिसमें गत विजेता फ्रांस (4), इंग्लैंड (5), स्पेन (7), नीदरलैंड (8), पुर्तगाल (9), स्वीट्जरलैंड (15), पोलैंड (26) ने नाक आउट दौर में प्रवेश कर लिया है। इस प्रकार सबसे अच्छा प्रदर्शन यूरोप की टीम ने किया है। ग्रुप स्टेज में विश्व की दो नंबर की टीम बेल्जियम (2), डेनमार्क (10), जर्मनी (11) का स्पर्धा से बाहर हो जाना आश्चर्यजनक है। इसी तरह राउंड आफ 16 के मुकाबलों के पश्चात एशिया की तीनों टीम आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान विजेता की दौड़ से बाहर हो गई है। अभी तक जो परिणाम आए हैं वह भी बहुत ही रोचक है। उत्तरी, मध्य अमेरिकान तथा कैरेबियन क्षेत्र की सभी टीम विजेता की दौड़ से बाहर हो गई है। इसी तरह अफ्रीकी टीम सेनेगल भी पराजित हो चुकी है और मुकाबले में मोरक्को बाकी है। इस तरह अब मुकाबले में सिर्फ दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका तथा यूरोप की टीम के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है। नाकआउट में राउंड आफ 16 चक्र से प्रत्येक टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ जाता है। अतिरिक्त समय को छोड़ दिया जाए तो 90 मिनट तक किसी खिलाड़ी को फुटबाल के पिच पर लगातार भागते-दौड़ते रहना पड़ता है अत: टीम के प्रत्येक सदस्य को अपने आपको चुस्त-दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। वैसे विश्व कप के प्रत्येक फुटबाल टीम में 26 खिलाड़ी होते हैं लेकिन पिच में एक समय में 11 खिलाड़ी हो सकते हैं। देखा जाए तो सभी खिलाड़ियों का आपसी तालमेल शानदार होना चाहिए तभी तो निर्धारित समय पर टीम में बदलाव किया जाता है। 18 नवंबर से जारी इस टूर्नामेंट के लिए 20 दिसम्बर तक अपने आपको खेलने योग्य बनाए रखना प्रत्येक खिलाड़ी की जिम्मेदारी है। अब जबकि क्वार्टर फायनल में विश्व की सर्वश्रेष्ठ आठ टीम के मध्य विजेता बनने के लिए संघर्ष होगा तो प्रत्येक टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का खेल सुलझा हुआ साफ-सुथरा होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button