https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सट्टे के अड्डे में दबिश,16 गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गया नगर में चल रहे सट्टा के अड्डे पर आईपीएस वैभव बैंकर बाइक से पहुंचे और टीम के साथ मौके पर दबिश देकर 16 लोगों को धर दबोचा मौके से डायरी,पेन,सट्टा-पट्टी और 76220 नगदी बरामद किया है दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि मुखबीर के द्वारा आज सूचना दिया गया कि क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में कई लोगों के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है सूचना के बाद मौके पर दबिश देकर भागवत देशमुख ( 60 साल ) निवासी गया नगर दुर्ग,महेश ताम्रकार पिता बेनी माधव ताम्रकार उम्र 60 साल साकिन गयानगर दुर्ग,भुषण पटेल पिता स्व किशोर पटेल उम्र 34 साल साकिन गयानगर दुर्ग,आशा राम चन्द्राकर पिता गंगा राम उम्र 30 साल पता शीतला नगर दुर्ग राजु महार पिता चरण दास उम्र 55 साल साकिन उरला वार्ड कं 58 दुर्ग. पुना नंद भारती पिता दशरथ भारती उम्र 44 साल साकिन गयानगर दुर्ग दुर्गेश सोनी पिता विनोद सोनी उम्र 21 साल साकिन गयानगर दुर्ग, राजु यादव पिता श्याम लाल यादव उम्र 34 साल साकिन चण्डी चौक दुर्ग ,भगवती निर्मलकर पिता पुरन निर्मलकर उम्र 52 साल साकिन बधेरा दुर्ग ,नरेन्द्र यादव पिता बसंत यादव उम्र 30 साल साकिन शंकर नगर दुर्ग ,अशोक शर्मा पिता मुरलीधर शर्मा उम्र 58 साल साकिन मोहनगर दुर्ग , कृपाल यादव पिता स्व चंदन यादव उम्र 42 साल साकिन गया नगर दुर्ग, मुकेश ठाकुर पिता रामु ठाकुर उम्र 31 साल सकिन गया नगर दुर्ग ,अजय ठाकुर पि स्व आशा राम ठाकुर उम्र 40 साल साकिन गया नगर दुर्ग, रवि कुमार गुप्ता पिता भुखउ राम गुप्ता उम्र 45 साकिन राजीव नगर दुर्ग,अश्वनी माण्डले पिता भुवन लाल उम्र 40 साल साकिन सेवती थाना बोरी को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि लंबे समय से सट्टा खिलाने की शिकायत मिल रही थी,लेकिन आरोपी पुलिस की टीम पहुंचने से पहले ही भाग जाते थे इस बार पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ अड्डे पर छापा मारा उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एसएन सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग सउनि आर एल वर्मा कुंवर सिंह यादव प्रआर योगेश चन्द्राकर हरीश चौधरी, चेतन साहू, अनिल सिंह तथा एसीसीयु के आर जावेद खान तथा दुर्ग अनुभाग सिविल टीम के आरक्षक किशोर सोनी, थामसन पीटर, नासिर बक्श, गौर सिंह, प्रशांत पाटनकर भरथरी निषाद, कमलेश यादव, की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button