छत्तीसगढ़

16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सर्व अनुसूचित जाति वर्ग 11 दिसंबर को करेगा आंदोलन

कोडागाव । 1 दिसंबर को सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोंडागांव के नेतृत्व में स्थानीय रेस्ट हाउस कोडागाव में बैठक रखा गया जिसमें सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी एवं अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले समस्त समाज प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारी इस बैठक में शामिल हुए इस बैठक का मुख्य एजेंडा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 16त्न को घटाकर 13त्न किया गया है इस फैसला को लेकर सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के द्वारा घोर विरोध किया जा रहा है सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिला अध्यक्ष धंसराज टंडन ने कहा की छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार ने भेदभाव रवैया अपनाते हुए अनुसूचित जाति वर्ग को भारतीय संविधान में प्रदत सामाजिक राजनीति तथा आर्थिक अधिकारों का हमेशा ही हनन किया है तथा शासन द्वारा वर्तमान कैबिनेट की बैठक में वही भेदभावपूर्ण तरीके से हमारे जनसंख्या अनुपात से भी कम आरक्षण को 16त्न से घटाकर 13त्न दिया गया है जिसकी वजह से पूरा जिला तथा प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग बहुत ही स्तंभ और आक्रोशित है तथा इसके विरोध में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग को छत्तीसगढ़ में जनसंख्या के वास्तविक अनुपात में 20त्न आरक्षण को लेकर आगामी 11 दिसंबर 2022 दिन रविवार को जिला मुख्यालय कोडागाव मे विशाल धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया जाएगा छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति का आरक्षण 16त्न से 13त्न किया गया इस फैसले को सरकार तत्काल वापस ले सरकार यदि हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो संभाग और प्रदेश स्तर में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग का व्यापक आंदोलन के लिए मजबूर होगा इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन, संरक्षक शिवादास पोयाम, संरक्षक एमडी बघेल महासचिव प्रेम सिंह नाग , कोडागाव ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कोर्राम, माकडी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप ,उमेश सोना फरसगांव ब्लॉक , मानदेव कोराम, लाल सिंह लावत्रे, भगत सोनवानी, पवन कुमार बघेल, साधु राम पाटिल, हरेशकुमार सॉरी, भरत कोराम ,सुरेंद्र बागड़े, गणेश्वर आजाद ,संतोष कुमार खुटे, शिवराम जांगड़े ,वीरेंद्र बघेल, ए आर सोनपिपरे, अमन सागर , जगत नाग, किरण नाग, शोभा बाज,सिद्धार्थ महाजन श्रीमती सुनीता जांगड़े, श्रीमती सीमा मुक्ति ,श्रीमती हेमलता बघेल ,राम कुमार कोसले रितेश कोराम आदि सर्व अनुसूचित जाति वर्ग एवं समाज प्रमुख अधिकारी कर्मचारी इस बैठक में शामिल हुए। उक्त जानकारी सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिला मीडिया प्रभारी भरत कोर्राम ने दी ।

Related Articles

Back to top button